*G L NEWS*छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

सरपंच एवं विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने किया नेता प्रतिपक्ष महंत जी का धन्यवाद,महंत जी के प्रयासों से शक्ति विधानसभा क्षेत्र सहित किरारी गांव में मिली लाखों रुपए के नए निर्माण कार्यों की स्वीकृति, शक्ति के लोकप्रिय विधायक की पहल पर विकास कार्यों को लगातार मिल रही गति

सरपंच एवं विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने किया नेता प्रतिपक्ष महंत जी का धन्यवाद,महंत जी के प्रयासों से शक्ति विधानसभा क्षेत्र सहित किरारी गांव में मिली लाखों रुपए के नए निर्माण कार्यों की स्वीकृति, शक्ति के लोकप्रिय विधायक की पहल पर विकास कार्यों को लगातार मिल रही गति kshititech
शक्ति के लोकप्रिय विधायक डॉ चरण दास महंत एवं उनके विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर

सरपंच एवं विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने किया नेता प्रतिपक्ष महंत जी का धन्यवाद,महंत जी के प्रयासों से शक्ति विधानसभा क्षेत्र सहित किरारी गांव में मिली लाखों रुपए के नए निर्माण कार्यों की स्वीकृति

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती – ग्राम पंचायत किरारी के सरपंच, शक्ति विकासखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने शक्ति के लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत का धन्यवाद ज्ञापित किया है, विधानसभा क्षेत्र सकती के अंर्तगत नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त ने मुख्यमंत्री गौरव पथ योजना के लिए पंचायत एवँ ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वीकृति के लिए विभाग के मंत्री विजय शर्मा के पास प्रेषित किया गया था ग्राम पंचायत किरारी के सरपंच विधायक प्रतिनिधिसे अमित राठौर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सकती के अंर्तगत शारदा चौक स रामलखन घर तक मुख्यमंत्री गौरव पथ योजना के अंर्तगत डॉ चरण दास महन्त नेता प्रतिपक्ष द्वारा 42 लाख 27 हजार रुपये स्वीकृत कराया गया हैं इसके अलावा ग्राम पंचायत नगरदा में सुन्दरेली मसानिया नहर से धरम सिंह कवर घर तक 23 लाख रुपये की लागत में सीसी रोड नाली को भी गौरव पथ योजना के अंतर्गत स्वीकृति किया गया हैं विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने बताया कि डॉ चरण दास महन्त नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा क्षेत्र सकती में लगातार विकास कार्यों की सौगात दे रहे है करोड़ों के नहर मरम्मत सड़क हाई मास्क बिजली मंगल भवन सामुदायिक भवन के स्वीकृति के लिए प्रेषित किया हैं वे कार्यो की भी स्वीकृति शीघ्र होगी अमित राठौर ने गौरव पथ निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए डॉ चरण दास महन्त एवँ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया है

Back to top button