छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

कांग्रेस को कह दिया अलविदा– टेकचंद हो गए जोगी जनता कांग्रेस के– कांग्रेस छोड़ थाम लिया जोगी जनता कांग्रेस का दामन,जैजैपुर से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस की टिकट नहीं मिली तो कह दिया अलविदा, टेकचंदपुर जिला पंचायत सदस्य एवं उनकी धर्मपत्नी माधुरी वर्तमान जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र में है अच्छा- खासा प्रभाव

कांग्रेस को कह दिया अलविदा-- <em>टेकचंद हो गए जोगी जनता कांग्रेस के-- कांग्रेस छोड़ थाम लिया जोगी जनता कांग्रेस का दामन,जैजैपुर से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस की टिकट नहीं मिली तो कह दिया अलविदा</em>, टेकचंदपुर जिला पंचायत सदस्य एवं उनकी धर्मपत्नी माधुरी वर्तमान जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र में है अच्छा- खासा प्रभाव kshititech
पूर्व जिला पंचायत सदस्य टेकचंद चंद्रा जैजैपुर
कांग्रेस को कह दिया अलविदा-- <em>टेकचंद हो गए जोगी जनता कांग्रेस के-- कांग्रेस छोड़ थाम लिया जोगी जनता कांग्रेस का दामन,जैजैपुर से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस की टिकट नहीं मिली तो कह दिया अलविदा</em>, टेकचंदपुर जिला पंचायत सदस्य एवं उनकी धर्मपत्नी माधुरी वर्तमान जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र में है अच्छा- खासा प्रभाव kshititech
टेकचंद ने छोड़ दी कांग्रेस, जोगी जनता कांग्रेस में हो गए शामिल

टेकचंद हो गए जोगी जनता कांग्रेस के– कांग्रेस छोड़ थाम लिया जोगी जनता कांग्रेस का दामन,जैजैपुर से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस की टिकट नहीं मिली तो कह दिया अलविदा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेस नेता टेकचंद चंद्रा 24 अक्टूबर को जोगी जनता कांग्रेस में शामिल हो गए तथा उन्होंने अपने समर्थकों के साथ गुलाबी दुपट्टा धारण कर लिया, तथा टेकचंद चंद्रा ने जोगी विचारधारा से प्रभावित होकर यह कदम उठाया है, तथा टेकचंद चंद्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं, एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती माधुरी चंद्रा जिला पंचायत जांजगीर चंपा की सदस्य भी हैं, एवं जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेस नेता के रूप में टेकचंद चंद्रा वर्षों से कम कर रहे थे, तथा उन्हें संगठन में भी विभिन्न जिम्मेदारियां मिली हुई थी

साथ ही वे चंद्रनाहु चंद्रा समाज के भी कार्यकारिणी के सदस्य है, तथा उन्होंने जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट मांगी थी, एवं उनकी टिकट लगभग तय मानी जा रही थी,किंतु कांग्रेस संगठन ने उन्हें टिकट न देकर बालेश्वर साहू को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया, जिससे नाराज होकर टेकचंद चंद्रा ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, तथा उनके इस्तीफा सौंपने के बाद से ही कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे तथा टेकचंद चंद्रा ने 24 अक्टूबर को आखिरकार जोगी जनता कांग्रेस का दामन थाम लिया है वहीं अब जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव भी रोमांचक होता जा रहा है एवं भाजपा कांग्रेस सहित जोगी जनता कांग्रेस से भी अब चंद्रा समाज से प्रत्याशी होंगे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button