छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

बाराद्वार शहर में करोड़ों की लागत से सड़कों का हो रहा कायाकल्प, जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से शहर वासियों को मिलेगी चमचमाती सड़क की सुविधा

<em>बाराद्वार शहर में करोड़ों की लागत से सड़कों का हो रहा कायाकल्प, जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से शहर वासियों को मिलेगी चमचमाती सड़क की सुविधा</em> kshititech
16 जून को शहर की सड़कों के डामरीकरण होने पर नगर वासियों में प्रसन्नता

बाराद्वार शहर में करोड़ों की लागत से सड़कों का हो रहा कायाकल्प, जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से शहर वासियों को मिलेगी चमचमाती सड़क की सुविधा

नगर में चारों ओर चमचमाती बीटी सड़क किया जा रहा है निर्माण,दो सड़कों का बीस से पच्चीस वर्ष बाद हो रहा कायाकल्प

सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-नगर पंचायत नया बाराद्वार में शासन से स्वीकृत 03 करोड़ की राशि से नगर के हर वार्ड में सड़क,नाली,छतदार चबूतरा सहित अनेकों विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं, लेकिन नगरवासियों में नगर के वार्ड नंबर सात,आठ,नौ,दस तथा पांच में निर्माणाधीन बीटी सड़क की तारीफ हो रही है। बीटी सड़क निर्माण का कार्य पहले वार्ड नंबर नौ तथा दस के मध्य गौरव पथ से राजीव चौक का कार्य तथा बस स्टैंड से स्टेशन तक का कार्य पूर्ण किया गया।जिस सीसी रोड के ऊपर बीटी सड़क का इन दोनों सड़कों में कार्य किया गया है वो लगभग पंद्रह वर्ष पूर्व किया गया था जिस कारण सड़क में कयी स्थानों पर गड्डे हो जाने के कारण आवागमन में असुविधा होती थी जिस पर विशेष ध्यान देते हुए इन कार्यों को नगर पंचायत की ओर से पूर्ण कराया जा रहा है

इसी क्रम में आज वार्ड नंबर दस ,आठ तथा सात अग्रसेन मार्ग (बस्ती) जो की नगर का सबसे व्यस्ततम एवं व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क है इसका निर्माण भी लगभग पच्चीस वर्ष पूर्व करवाया गया था उक्त बीटी सड़क का नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, सीएमओ शिव कुमार यादव, पार्षद कृष्ण कुमार सेन,अजय सिंह राजपूत, पंकज सांवड़िया के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। उक्त बीटी सड़क निर्माण से नगर की आमजन में काफी खुशी है।इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील जिंदल, पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर, संदीप शर्मा, सुनील शर्मा, अंकित सेन, सुनील कलानोरिया,लालमोहन राय सहित वार्डवासी उपस्थित थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button