*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

गोवर्धन पूजा को लेकर परम पूज्य आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी की धर्म परायण जनता से आग्रह, गोवर्धन पूजा में हमारे द्वारा किए जा रहे रीति रिवाजो को लेकर गुरुदेव की अपनों से अपनी बात

गोवर्धन पूजा को लेकर परम पूज्य आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी की धर्म परायण जनता से आग्रह, गोवर्धन पूजा में हमारे द्वारा किए जा रहे रीति रिवाजो को लेकर गुरुदेव की अपनों से अपनी बात kshititech
परम पूज्य गुरुदेव आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी मथुरा वाले

गोवर्धन पूजा को लेकर परम पूज्य आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी की धर्म परायण जनता से आग्रह

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर में सुप्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य के रूप में प्रसिद्ध मथुरा निवासी परम पूज्य आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी ने गोवर्धन पूजा को लेकर चली आ रही कुछ रीति- रिवाजो को लेकर अपनी भावनाएं धर्म परायण जनता के सामने व्यक्त की है, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी ने समस्त देशवासियों को धनतेरस एवं दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ की धर्म-परायण जनता द्वारा दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा करने के बाद गाय के बाछा से गोवर्धन को खुदबाने की रस्म बहुत ही गलत है,मैं इस ओर धर्म-परायण जनता से आग्रह करता हूँ कि जिन श्रीकृष्ण जी को हम गोवर्धन के रूप मे पूजन करते हैं,उन्हीं गोपालक, गोरक्षक गोविन्द को एक बाछा (बछडा) से खुदवाते हैं, इस तरह का कृत्य आपके पुण्य को छीनकर पाप का फल प्रदान करता है

*आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी ने कहा है कि जिन भगवान श्रीकृष्ण ने सदैव गौ रक्षा का सेंदेश दिया, और संरक्षण प्रदान किया है,भागवत पुराण के दशम स्कंध का 19 वां श्लोक-

यशोदारोहणीभ्यां ताः समं बालस्य सर्वतः। रक्षां विदधिरे सम्यग्गोपुच्छभ्रमणादिभिः ॥

इसी से उन्हें हम गोपाल कहकर पुकारते हैं।अतः इस पापमय आचरण का परित्याग कर गोविन्द भगवान की कृपा आशीर्वाद को प्राप्त करें।इस वर्ष यह प्रतिज्ञा करें कि गोवर्धन पूजा के बाद गोवर्धन को बछा से नही खुदवायेंगे,बोलिये गोवर्धन नाथ भगवान की जय

आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी ने समस्त देशवासियों को, धर्म परायण जनता को धनतेरस एवं दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि यह दीपावली का पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि लाए तथा आप सभी इसी तरह से सदैव धर्म की रक्षा के लिए तत्परता एवं सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करते रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button