

शक्ति नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 17 में किया गया राशन कार्डों का वितरण, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन भी रहे मौजूद, कार्ड धारकों ने कहा-नए कार्डों से मिलेगा हमें लाभ
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश भर में सभी वर्ग के राशन कार्ड धारकों के लिए नए राशन कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत शक्ति नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 17 में 16 मार्च को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कार्ड धारकों को राशन कार्ड का वितरण किया गया
इस दौरान नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक-17 के पार्षद पति नरेश गेवाडीन सहित वार्ड वासी मौजूद थे, तथा इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन ने कहा कि शासन द्वारा वार्ड के हितग्राहियों को बेहतर ढंग से खाद्यान्न सामग्रियों का लाभ मिल सके, इस दिशा में नए कार्ड बनाए गए हैं, तथा नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से सभी वार्ड वासियों को कार्ड का वितरण किया जा रहा है, इस दौरान उपस्थित नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी बताया कि शासन की मंशानुरूप प्रत्येक कार्ड धारकों को कार्ड मिल सके इस दिशा में उनके कार्ड बनाकर दिए जा रहे हैं तथा सभी वर्ग के लोगों को राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है,कार्ड में अगर किसी भी प्रकार का कोई संशोधन होगा तो वह भी आगे किया जाएगा