


नहीं रहे सकती के प्रतिष्ठित व्यवसायी रामअवतार डालमिया,भाजपा नेता अमन डालमिया के पूज्य दादाजी थे रामअवतार, 31 मई की शाम होगा अंतिम संस्कार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई रामअवतार डालमिया का 31 मई 2023 को निधन हो गया है,वे सकती शहर के हटरी चौक की प्रतिष्ठित फार्म-रामअवतार लक्ष्मी नारायण डालमिया के संचालक लक्ष्मी नारायण डालमिया (ओम गेरेज), नरेंद्र डालमिया, संजय डालमिया, मारवाड़ी युवा मंच सकती शाखा के पदाधिकारी गजेंद्र डालमिया गज्जू एवं मनीष डालमिया के पूज्य पिताजी थे, तथा भारतीय जनता पार्टी शक्ति जिले के मीडिया विभाग के जिला पदाधिकारी एवं पूर्व भाजपा नगर मंडल महामंत्री अमन डालमिया के दादाजी थे, श्री राम अवतार डालमिया का अंतिम संस्कार- 31 मई, बुधवार को शाम 5:00 बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में होगा, तथा उनकी अंतिम संस्कार यात्रा उनके निवास वार्ड क्रमांक- 07 लक्ष्मी किराना स्टोर हटरी चौक शक्ति से निकलेगी, रामअवतार डालमिया के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, तथा श्री डालमिया मृदुभाषी, मिलनसार एवं धार्मिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति थे,तथा वे अपने पीछे भरापूरा परिवार भी बिलखता छोड़ गए हैं उनके निधन पर भाजपा परिवार, मारवाड़ी युवा मंच सहित विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संस्थाओं ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है