



लायंस क्लब चाम्पा के चार बार अध्यक्ष रहे राजेश को मिली डिस्टिक चेयरपर्सन की जिम्मेदारी, लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की नवीन कार्यकारिणी 23-24 का हुआ गठन
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-पूरी दुनिया में अपने सेवा एवं रचनात्मक कार्यों से दशकों से एक विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुकी बंद कर चुकी लायंस क्लब इंटरनेशनल की चांपा शाखा के सत्र 2019 से 2023 तक निरंतर 4 बार अध्यक्ष रहते हुए सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले चांपा शहर के समाजसेवी लायन राजेश अग्रवाल को लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की नवीन कार्यकारिणी 2023- 24 में डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन की जिम्मेदारी दी गई है, तथा राजेश अग्रवाल ने लायस अध्यक्ष रहते हुए जहां सेवा एवं रचनात्मक कार्यों को सभी के सहयोग से निरंतर गति दी तो वहीं चांपा शहर में लायंस क्लब द्वारा स्थापित दशकों पुराना स्कूल आज भी लोगों को एक बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है
एवं राजेश अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में शिक्षा,स्वास्थ्य को लेकर जहां विभिन्न कार्य किए, तो वहीं उन्होंने कोविड काल के दौरान भी जरूरतमंदों को सहायता एवं दीन दुखियों की सेवा के लिए अपनी संस्था की ओर से अनुकरणीय पहल की, राजेश अग्रवाल को डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन चुने जाने पर जहां चांपा शहर के लायन सदस्यों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों तथा विभिन्न स्वयंसेवी, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है, तो वही राजेश अग्रवाल भी दशकों से सामाजिक कार्यों में अग्रणी योगदान देते हैं, तथा राजेश अग्रवाल ने मिली इस जिम्मेदारी पर कहा है कि उन्हें जो जवाबदारी दी गई है वे पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे तथा लायंस क्लब इंटरनेशनल के स्थापना के उद्देश्यों के अनुरूप निरंतर अपने कार्यों को गति देंगे
लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी 23-24 की नवीन कार्यकारिणी में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शैलेश अग्रवाल, रीजनल चेयरमैन लायन पवन शर्मा, सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय अग्रवाल, रीजनल सेक्रेटरी लायन वी के सिंह,रीजनल पीआरओ लायन शैलेश सोमवंशी, रीजनल जीएसटी कोऑर्डिनेटर लायन शिव जायसवाल,रीजनल जीएमटी कोऑर्डिनेटर राजेश अग्रवाल चांपा, रीजनल जीएसटी कोऑर्डिनेटर लायन कामायनी दुबे, रीजनल जीईटी कोऑर्डिनेटर लायन परमानंद अग्रवाल, जोन चेयरमैन डी 1 लायन घनश्याम शर्मा ,जोन चेयरमैनडी 2 लायन एस के अग्रवाल, जोन चेयरमैन डी 3 लायन सुरेंद्र डनसेना, मार्गदर्शक कमेटी में लायन एमडी माखीजा, लायन बी के मिश्रा, लायन डॉ व्ही के अग्रवाल, लायन जे पी अग्रवाल, लायन राजेंद्र तिवारी, लायन राजकुमार अग्रवाल शामिल है






