राज भवन के बनेंगे गौरव- शक्ति जिले के शासकीय हाईस्कूल परसदा खुर्द के बच्चों ने किया जिले को एक बार फिर गौरवन्नित, राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा 2024 के लिए 9 विद्यार्थियों ने करी सफलता अर्जित, जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दी बधाई, छत्तीसगढ़ के राज भवन में होंगे सभी विद्यार्थी सम्मानित
शक्ति जिले के शासकीय हाईस्कूल परसदा खुर्द के बच्चों ने किया जिले को एक बार फिर गौरवन्नित, राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा 2024 के लिए 9 विद्यार्थियों ने करी सफलता अर्जित, जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दी बधाई, छत्तीसगढ़ के राज भवन में होंगे सभी विद्यार्थी सम्मानित
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य स्तरीय राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा 2024 में शामिल सक्ती जिले से शा हाईस्कूल परसदा खुर्द के 4 स्काउट युवराज पटेल, रोहन केवट, पुष्कर सिंह जगत, लक्की सिदार तथा 5 गाइड हिमांशी सिदार , लिलिमा सिदार, महिमा सिंह सिदार , तन्नू बरेठ, सोनिया सिदार ने सफलता अर्जित करते हुए सक्ती जिले में प्रथम राज्यपाल पुरस्कृत स्काउट गाइड होने का गौरव प्राप्त किया है। जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के मार्गदर्शन व प्रेरणा में तथा विद्यालय के इंदिरा गाइड यूनिट तथा सुभाष स्काउट यूनिट के यूनिट लीडर्स श्रीमती कमला दपी गवेल (प्री ए एल टी गाइड कैप्टन) और सुरेन्द्र कुमार सिदार (एडवांस स्काउट मास्टर) के नेतृत्व में विद्यालय के सभी 9 स्काउट गाइड बच्चों ने सफलता अर्जित किया। उक्त परीक्षा सफल होने के बाद इन सभी बच्चो को बोर्ड परीक्षा में 10 अंक के लाभ के साथ साथ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल हस्ताक्षरित अवॉर्ड राजभवन में प्रदान किया जाएगा
जिले को प्रथम बार में ही इस सफलता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चो एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में जिले से और अधिक से अधिक बच्चे इस उपलब्धि को हासिल करे इसके लिए प्रयास करने की बात कही। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सविता चौधरी व सभी स्टाफ ने तथा भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला सक्ती के कोषाध्यक्ष अमर सिंह राज व जिला कार्यकारणी पदाधिकारियों, शाला विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल साहू,जन प्रतिनिधियों ने उक्त उपलब्धि पर बच्चों और यूनिट लीडर्स को शुभकामनाएं व विद्यालय को बधाई दीं हैं