छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

रायपुर रेलवे स्टेशन पर निशुल्क बैटरी कार की सेवाओं के लिए रेल यात्री यात्रा दिवस भरे फॉर्म, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित की जा रही है निशुल्क सेवा, सुबह 8:00 से रात्रि 9:00 तक विगत 11 सालों से संचालित की जा रही है बैटरी कार सेवा

रायपुर रेलवे स्टेशन पर निशुल्क बैटरी कार की सेवाओं के लिए रेल यात्री यात्रा दिवस भरे फॉर्म, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित की जा रही है निशुल्क सेवा, सुबह 8:00 से रात्रि 9:00 तक विगत 11 सालों से संचालित की जा रही है बैटरी कार सेवा Console Corptech
रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित रेलवे स्टेशन में निशुल्क बैटरी कार सेवा
रायपुर रेलवे स्टेशन पर निशुल्क बैटरी कार की सेवाओं के लिए रेल यात्री यात्रा दिवस भरे फॉर्म, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित की जा रही है निशुल्क सेवा, सुबह 8:00 से रात्रि 9:00 तक विगत 11 सालों से संचालित की जा रही है बैटरी कार सेवा Console Corptech
रेलवे स्टेशन की सेवाओं के लिए लॉगिन किया जाने वाला स्कैनर

बैटरी कर सेवा के लिए इस लिंक पर लॉगिन करें https://forms.gle/5eWczAYConGoM2aZ8

रायपुर रेलवे स्टेशन पर निशुल्क बैटरी कार की सेवाओं के लिए रेल यात्री यात्रा दिवस भरे फॉर्म, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित की जा रही है निशुल्क सेवा, सुबह 8:00 से रात्रि 9:00 तक विगत 11 सालों से संचालित की जा रही है बैटरी कार सेवा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रायपुर के रेलवे स्टेशन पर संचालित निशुल्क बैटरी इलेक्ट्रिक कार की सेवाएं, प्राप्त करने के लिए यह फॉर्म भरना सरल और आवश्यक है,ध्यान रहे- यह फॉर्म यात्रा की तिथि के दिन ही यात्रा के समय के लगभग दो-तीन घंटे पूर्व भरा जाए, यात्रा का समय प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे के मध्य तक का ही होना चाहिए,विदित हो कि, वृद्ध जनों, विकलांग या बीमार (चलने फिरने में असमर्थ ) यात्री को कोच से मेंन गेट और मेंन गेट से उनके कोच तक आने जाने के लिए, निः शुल्क बैटरी इलेक्ट्रिक कार की सेवाएं सन 2013 से लगातार प्रदान की जा रही हैं, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारीयो ने कहा है कि निशुल्क बैटरी कार सेवा संचालन हेतु हमारा उद्देश्य: पीड़ित मानवता की सेवा और अधिक से अधिक लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराना है, इन सेवाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क ईमेल-rcmym100@gmail.com पर जानकारी भेज कर संपर्क किया जा सकता है एवं इस सेवा के संचालन में प्रमुख रूप से डॉ अशोक अग्रवाल
(प्रेरणा स्रोत),गोपाल अग्रवाल
(संयोजक),नारायण अग्रवाल
(अध्यक्ष),योगेश शर्मा
(सचिव)रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच शामिल है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button