छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

राहुल का मोदी पर तंज- नरेंद्र मोदी के आरक्षण हटाओ अभियान का मंत्र है- न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी, मतलब न रहेगी सरकारी नौकरी, न मिलेगा आरक्षण

राहुल का मोदी पर तंज- नरेंद्र मोदी के आरक्षण हटाओ अभियान का मंत्र है- न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी, मतलब न रहेगी सरकारी नौकरी, न मिलेगा आरक्षण kshititech
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी

राहुल का मोदी पर तंज- नरेंद्र मोदी के आरक्षण हटाओ अभियान का मंत्र है- न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी, मतलब न रहेगी सरकारी नौकरी, न मिलेगा आरक्षण

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- देश भर में तीसरे चरण के 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के पूर्व राजनैतिक दलों में संविधान और आरक्षण के मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई है, सभी राजनैतिक मंचों पर जहां इसी बात की चर्चा चल रही है, तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा है कि

भाजपा सरकार ‘अंधे निजीकरण’ से सरकारी नौकरियों को ख़त्म कर चुपके-चुपके दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों से आरक्षण छीन रही है,2013 में पब्लिक सेक्टर में 14 लाख स्थायी पद थे, जो 2023 तक आते आते सिर्फ 8.4 लाख ही बचे, राहुल गांधी ने कहा है कि- BSNL, SAIL, BHEL आदि जैसे टॉप PSU’s को बर्बाद कर लगभग 6 लाख पक्की नौकरियां सिर्फ पब्लिक सेक्टर से ही ख़त्म कर दी गई – ये वही पद हैं जहां आरक्षण का लाभ मिलता,सरकारी कार्यों को ठेके पर देकर रेलवे जैसे संस्थानों में जो नौकरियां बैक डोर से ख़त्म की जा रही हैं उनकी तो कोई गिनती ही नहीं है,मोदी मॉडल का ‘निजीकरण’ देश के संसाधनों की लूट है, जिसके ज़रिए वंचितों का आरक्षण छीना जा रहा है,कांग्रेस की गारंटी है – हम पब्लिक सेक्टर्स को मज़बूत करेंगे और 30 लाख रिक्त सरकारी पदों को भर कर हर वर्ग के लिए रोज़गार का द्वार खोल देंगे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button