नहीं रहे शक्ति के पूरनमल अग्रवाल, 17 जुलाई की सुबह मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में होगा अंतिम संस्कार, अग्रोहा स्टोर्स के संचालक थे पूरनमल जी


नहीं रहे शक्ति के पूरनमल अग्रवाल, 17 जुलाई की सुबह मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में होगा अंतिम संस्कार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक-16 झूलकदम रोड की प्रतिष्ठित फर्म श्री अग्रोहा स्टोर्स के संचालक पवन कुमार अग्रवाल, हरिमल अग्रवाल, सूरज कुमार अग्रवाल एवं संजय अग्रवाल के पूज्य पिता श्री पूरनमल अग्रवाल का आकस्मिक निधन आज दिनांक- 16 जुलाई 2025 दिन- बुधवार को दोपहर 1:00 हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार कल दिनांक-17 जुलाई 2025 दिन-गुरुवार को सुबह 9:00 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में होगा, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा दीपक निवास झूलकदम रोड के पीछे शक्ति से निकलेगी, श्री पूरनल अग्रवाल के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, तथा वे मृदुभाषी, मिलनसार, प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे, एवं भी अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गए