जेठा के क्रांति कुमार कॉलेज मैं विद्यार्थियों के लिए लगा वॉटर क्यूरीफायर, महाविद्यालय की जन भागीदारी सदस्य गीता जायसवाल के व्यक्तिगत सहयोग से हुआ संभव, महाविद्यालय ने किया पूर्व वर्षों में भी शक्ति के डीएम परिवार ने लगवाया था वाटर कूलर, जन भागीदारी सदस्य चाहे तो संस्थाओ में सुविधाओं का नहीं रहेगा कोई टोटा




जेठा के क्रांति कुमार कॉलेज मैं विद्यार्थियों के लिए लगा वॉटर क्यूरीफायर, महाविद्यालय की जन भागीदारी सदस्य गीता जायसवाल के व्यक्तिगत सहयोग से हुआ संभव, महाविद्यालय ने किया पूर्व वर्षों में भी शक्ति के डीएम परिवार ने लगवाया था वाटर कूलर
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महाविद्यालय एवं शासकीय स्कूलों में जन भागीदारी समिति का गठन इसी उद्देश्य के साथ किया जाता है कि जन भागीदारी में नियुक्त होने वाले सदस्य स्वयं या अपने प्रयासों से सेवाभावी दानदाताओं से संबंधित महाविद्यालय या की विद्यालय की कमियों को दूर करने एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी की दिशा में व्यक्तिगत प्रयास कर सकें तथा इसी श्रृंखला में शक्ति के जेठा में स्थित शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में भी विगत वर्षों में महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के तत्कालीन दानदाता सदस्य स्वर्गीय श्री लखनलाल अग्रवाल के द्वारा डीएम परिवार की ओर से एक वाटर कूलर स्थापित किया गया था, तथा इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए जनभागीदारी समिति की दानदाता सदस्य गीता जायसवाल द्वारा महाविद्यालय को “वाटर प्यूरीफायर”दान दिया गया है
शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में 26 मार्च को “वाटर प्यूरीफायर का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस अवसर पर गीता जायसवाल दानदाता सदस्य जनभागीदारी समिति द्वारा महाविद्यालय को वाटर प्यूरीफायर दान दिया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्यामसुंदर अग्रवाल (अध्यक्ष नगर पालिका सक्ति),विशिष्ट अतिथि चेतन साहू (अध्यक्ष जनभागीदारी समिति) अनूप अग्रवाल (भाजपा मंडल अध्यक्ष) नारायण कुर्रे (अध्यक्ष नगर पंचायत बाराद्वार) ,श्रीमती रीता पटेल,श्रीमती गीता जायसवाल ( सदस्य) की मौजूदगी में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया । प्रो महेंद्र यादव ने वंदना प्रस्तुत किया।श्यामसुंदर अग्रवाल (अध्यक्ष) का स्वागत प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। प्रो ललित सिंह द्वारा प्राचार्य डॉ डी पी पाटले का स्वागत किया गया। प्रो डॉ शकुंतला राज द्वारा अनूप अग्रवाल का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।नारायण कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बाराद्वार का स्वागत प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े (जिला संगठक nss) ,,गीता जायसवाल का स्वागत प्रो हेमपुष्पा चंद्रा,रीता पटेल के स्वागत प्रो ऋतु पटेल ,कुरैशी का स्वागत प्रो डॉ हरिशंकर रजक द्वारा किया गया।स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा दिया गया और उन्होंने समस्त अतिथियों को धन्यवाद देते हुए महाविद्यालय का परिचय दिया।मुख्य अतिथि को एक मांग पत्र भी दिया गया जिसको पूर्ण करने की सहमति दी।मुख्य अतिथि श्याम सुंदर अग्रवाल ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आमंत्रित करने के लिए प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया
उन्होंने महाविद्यालय की मांग को पूर्ण करने का सहमति दिया । प्रो डॉ शकुंतला राज नेजनभागीदारी समिति के बारे में जानकारी दी ।आभार प्रदर्शन प्रो हेमपुष्पा चंद्रा द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रो डॉ टी पी टंडन प्रो डॉ ज्योति कुशवाहा प्रो जी एस मैत्री प्रो सीमा साहू प्रो पल्लवी प्रधान प्रो डॉ विद्या राय सागर प्रो डॉ श्रुति तिवारी प्रो यज्ञ राठिया सहित समस्त छात्र छात्राएं और स्टाफ उपस्थित रहे