छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शासकीय महाविद्यालय चपले में कौमी एकता सप्ताह एक दिवसीय कार्यशाला का सम्पन्न, प्रोफेसर डिंपल अग्रवाल ने भी महिला सशक्तिकरण के विषय पर दिया वक्तव्य

शासकीय महाविद्यालय चपले में कौमी एकता सप्ताह एक दिवसीय कार्यशाला का सम्पन्न, प्रोफेसर डिंपल अग्रवाल ने भी महिला सशक्तिकरण के विषय पर दिया वक्तव्य kshititech
शासकीय महाविद्यालय चपले में आयोजित कार्यशाला

शासकीय महाविद्यालय चपले में कौमी एकता सप्ताह एक दिवसीय कार्यशाला का सम्पन्न, प्रोफेसर डिंपल अग्रवाल ने भी महिला सशक्तिकरण के विषय पर दिया वक्तव्य

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-नवीन शासकीय महाविद्यालय चपले जिला- रायगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कौमी एकता सप्ताह सांस्कृतिक एकता एवं महिला सशक्तिकरण की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 22 नवम्बर को किया गया, महाविद्यालय के अधिकारी नोडल प्रो.जी एस राठिया एवं श्रीमती कस्तूरी राठिया,सरपंच ग्राम पंचायत चपले के मुख्य आतिथ्य में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.एम एल पटेल के नेतृत्व में किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती,स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया, उसके पश्चात महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्रीमति डिम्पल अग्रवाल ने महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी, श्रीमति प्रमिला कंवर ने महिला सुरक्षा एवं शोषण पर सारगर्भित विचार व्यक्त किया, श्रीमति छाया सिदार ने घरेलू हिंसा एवं उत्पीड़न पर अपनी राय प्रकट की | इस कार्यक्रम में अन्य सहायक प्राध्यापक राजेश लहरें, सुब्रत मंडल,आशीष बरगाह ने अपने विचार रखे इस कार्यकम का सफल संचालन कार्यक्रम के अधिकारी एन एस एस प्रभारी एम एल पटेल ने किया, अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त महाविद्यालय के नोडल जी एस राठिया के द्वारा किया गया कार्यक्रम में अन्य ग्रंथपाल जयश्री माझी,जगदीश पटेल एवं सुनीता संजय ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई |

Back to top button