जे.एल.एन. डिग्री कालेज सक्ती में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी, महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर अमित शर्मा ने करवाई पूजा अर्चना, प्राचार्य शालू पाहवा ने कहा- वीणा वादिनी की आराधना का यह बसंत पंचमी का पावन पर्व हम सबके लिए गौरवशाली
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-स्थानीय जे.एल.एन. डिग्री कालेज सक्ती में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना भारतीय संस्कृति के परम्परानुसार उत्साहवर्धन के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने सरस्वती प्रतिमा पर पूजा कर आर्शीवाद लिये। महाविद्यालय के इतिहास के प्राध्यापक प्रो.अमित शर्मा द्वारा मंत्रोचारण कर विधि विधान से मां सरस्वती का पूजन कराया गया। बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी माता सरस्वती का जन्म दिवस मनाया जाता है एवं विधिपूर्वक पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन से बसंत ऋतु का आगमन होता है। तथा इस ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण साथ ही स्नेही छात्र/छात्राओं ने अधिक संख्या में बड़ी उत्सुकता के साथ उपस्थित हुए, और माँ सरस्वती से आर्शीवाद लिये। हर्षोल्लास, उमंग के साथ विधि विधान के अनुसार पूजा, अर्चना कर प्रसाद मिष्ठान वितरण किया गया,जिसमें सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।