खेलछत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के गौरव दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी- इंडियन व्हीलचेयर प्रीमियर लीग में शक्ति के दिव्यांग खिलाड़ियों का हुआ चयन, 18 से 23 जून तक दिल्ली में आयोजित होगी प्रतियोगिता, देश भर से चुनिंदा 120 दिव्यांग खिलाड़ी होंगे शामिल

शक्ति के गौरव दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी- इंडियन व्हीलचेयर प्रीमियर लीग में शक्ति के दिव्यांग खिलाड़ियों का हुआ चयन, 18 से 23 जून तक दिल्ली में आयोजित होगी प्रतियोगिता, देश भर से चुनिंदा 120 दिव्यांग खिलाड़ी होंगे शामिल kshititech
दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी पहुंचेंगे दिल्ली

इंडियन व्हीलचेयर प्रीमियर लीग में शक्ति के दिव्यांग खिलाड़ियों का हुआ चयन, 18 से 23 जून तक दिल्ली में आयोजित होगी प्रतियोगिता

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- आई पी एल क्रिकेट की तर्ज मे दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का इंडियन व्हील चेयर प्रीमियर लिग खेल आगामी 18 जून से 23 जून 2024 को होने जा रहा है,इस खेल का आयोजन बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 12 नई दिल्ली में होंगा,इसमे देश भर के चुनिंदा 120 दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी अपनी आठ अलग-अलग टीमों के तरफ से अपने खेल प्रतिभाओ का प्रदर्शन करेंगे

दिल्ली में आयोजित होने वाली इस प्रतिस्पर्धा में छत्तीसगढ़ से पीलाबाबू(सक्ती), अमित कुमार(सक्ती), लक्की सोनी(कोरबा) का चयन हुआ है, इन्ही आठ टीमों मे से एक उत्तराखंड चैलेंजर्स टीम का हिस्सा हमारे सक्ती जिले के असौंदा से पीलाबाबू पिता सुनाऊं बने है।उनके इस टीम में चयन होने से उनके परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई। सक्ती से भोला शंकर तिवारी, भुवनेश्वर देवांगन,सुधीर अग्रवाल, अशोक मेडिकल,राजीव अग्रवाल ,मिथलेश साहू ,बाबा देवांगन,साहिल सिंहधनेश्वर जायसवाल जुड़गा,तथा ग्राम असौंदा सेभागवत पटेल, रूप नारायण राठौर, संजय राठौर, भुवनेश्वर पटेल, झनक राम पटेल,संतोष चौहान,नंद कुमार सिदार, धनंजय सिदार, मनोज बरेठ आदि शुभचिंतकों ने हर्ष व्याप्त है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button