छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

बाराद्वार शहर का गौरव-बाराद्वार के अंश अग्रवाल ने MIT पुणे से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में हासिल किया पहला स्थान,बाराद्वार के समाज सेवी गौरीशंकर अग्रवाल के सुपुत्र हैं अंश

बाराद्वार शहर का गौरव-बाराद्वार के अंश अग्रवाल ने MIT पुणे से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में हासिल किया पहला स्थान,बाराद्वार के समाज सेवी गौरीशंकर अग्रवाल के सुपुत्र हैं अंश kshititech
अंश अग्रवाल को यूनिवर्सिटी द्वारा डिग्री प्रदान करते हुए
बाराद्वार शहर का गौरव-बाराद्वार के अंश अग्रवाल ने MIT पुणे से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में हासिल किया पहला स्थान,बाराद्वार के समाज सेवी गौरीशंकर अग्रवाल के सुपुत्र हैं अंश kshititech
बाराद्वार के गौरी शंकर अग्रवाल के सुपुत्र अंश अग्रवाल ने हासिल किया पहला स्थान

बाराद्वार के अंश अग्रवाल ने MIT पुणे से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में हासिल किया पहला स्थान,बाराद्वार के समाज सेवी गौरीशंकर अग्रवाल के सुपुत्र हैं अंश

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-बाराद्वार शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं उद्योगपति गौरीशंकर अग्रवाल के सुपुत्र अंश अग्रवाल ने एमआईटी पुणे से बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर पूरे क्षेत्र को गौरवन्नित किया है, तथा अंश अग्रवाल की इस सफलता पर जहां उनके परिवार जनों सहित उनके सहपाठियों ने भी उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी है, तो वहीं अंश ने अपनी सफलता पर इसका श्रेय अपने परिवार जनों को दिया है,ज्ञात हो की अंश अग्रवाल प्रारंभ से ही शिक्षा को लेकर काफी प्रतिभावान एवं मेधावी स्टूडेंट रहा है, तथा अंश निरंतर पढ़ाई में सदैव अग्रणी स्थान बनाकर पूरे क्षेत्र एवं अपने परिवार जनों को भी गौरवन्नित करता रहा है, अंश की इस सफलता से पूरे परिवार जन उत्साहित हैं

Back to top button