शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियां प्रारंभ,बच्चों का विधिवत होगा प्रवेश तो वहीं विद्यालय में बच्चों को दी जा रही बेहतर संस्कारिक शिक्षा, तैयारियो के लिए 26 मार्च को संपन्न हुई विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक, राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर ने( पढ़ते रहिए जी एल न्यूज वेबसाइट की विशेष खबर)




शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियां प्रारंभ,बच्चों का विधिवत होगा प्रवेश तो वहीं विद्यालय में बच्चों को दी जा रही बेहतर संस्कारिक शिक्षा, तैयारियो के लिए 26 मार्च को संपन्न हुई विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर के लगभग 60 वर्षों पुराने सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखराभाटा में नए शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के लिए विद्यालय में जोर-जोर से तैयारियां प्रारंभ हो गई है, नए सत्र के लिए जहां बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु विद्यालय प्रबंधन जुटा हुआ है तो वहीं शक्ति के इस विद्यालय में शक्ति विकासखंड, मालखरौदा,जैजैपुर विकासखंड के विभिन्न स्थानों से प्रतिदिन बच्चे पढ़ने आते हैं, तथा इस विद्यालय के बच्चों ने पिछले वर्ष वर्षों में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की टॉप 10 की सूची में भी बोर्ड परीक्षाओं में स्थान बनाया है, तो वहीं यह विद्यालय बच्चों को एक बेहतर संस्कार, कंप्यूटर लैब की सुविधा सहित विभिन्न प्रकार की बेहतर अध्यापन की सुविधा प्रदान कर रहा है, इस विद्यालय का जहां स्वयं का पक्का भव्य भवन है तो वहीं इस विद्यालय में प्रतिवर्ष विभिन्न प्रकार की रचनात्मक, सांस्कृतिक,खेलकूद की गतिविधियां निरंतर होती है,तथा विद्यालय के बच्चे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर इस विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं,इस विद्यालय से पढ़कर निकल बच्चों ने जहां प्रशासनिक तथा अन्य उच्च पदों पर विराजमान होकर विद्यालय को गौरवांनित किया है
26 मार्च को नए सत्र की तैयारियो के लिए संपन्न हुई सदस्यों की बैठक
शक्ति – नए शैक्षणिक सत्र के लिए सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालन का काम देखने वाली शिवाजी बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी- सदस्यों की एक आवश्यक बैठक 26 मार्च 2025 को शाम 4:00 बजे स्थानीय विद्यालय के सभागार में संपन्न हुई, इस दौरान नए सत्र की तैयारी पर जहां चर्चा की गई तो वहीं विगत सत्र की गतिविधियों एवं अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से भी अधिक से अधिक संख्या में बच्चे इस विद्यालय में और अधिक पढ़ने आ सकें एवं शक्ति नगर पालिका क्षेत्र के 18 वार्डो से भी बच्चों को इस विद्यालय में प्रवेश दिलाने की दिशा में विशेष पहल करने हेतु प्रवेश समिति का भी गठन किया गया, जिसमें शक्ति शहर के विभिन्न स्थानों से सेवाभावी गणमान्य लोगों को समिति में शामिल किया गया है, 26 मार्च को संपन्न प्रबंधन समिति की बैठक में प्रमुख रूप से विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कपूर चंद्र अग्रवाल,व्यवस्थापक मांगेराम अग्रवाल,कोषाध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, सह व्यवस्थापक कन्हैया गोयल, समिति के सदस्य रमेश चंद्र अग्रवाल (पशु आहार), विनोद अग्रवाल (प्रमोद साइकिल), बजरंग लाल अग्रवाल, डमरूधर देवांगन, प्राचार्य पूरण गिरी गोस्वामी, प्रधानाचार्य बलदाऊ प्रसाद साहू,कुश लाल वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे











