छत्तीसगढ़राजनीतिकरायपुरसक्ती

शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी प्रारंभ की जिला प्रशासन ने, शक्ति के बालक हाईस्कूल मैदान में शक्ति जिले के 623 मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनों की स्कैनिंग का कार्य हुआ प्रारंभ, प्रशासन की तैयारियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों में भी चुनाव को लेकर तैयारियां हुई शुरू

<em>शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी प्रारंभ की जिला प्रशासन ने, शक्ति के बालक हाईस्कूल मैदान में शक्ति जिले के 623 मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनों की स्कैनिंग का कार्य हुआ प्रारंभ, प्रशासन की तैयारियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों में भी चुनाव को लेकर तैयारियां हुई शुरू</em> kshititech
शक्ति के बालक हाईस्कूल परिसर में 26 मई को एसडीएम, तहसीलदार सहित अधिकारी/ कर्मचारी एवीएन मशीनों को सुरक्षित रखवाते हुए
<em>शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी प्रारंभ की जिला प्रशासन ने, शक्ति के बालक हाईस्कूल मैदान में शक्ति जिले के 623 मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनों की स्कैनिंग का कार्य हुआ प्रारंभ, प्रशासन की तैयारियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों में भी चुनाव को लेकर तैयारियां हुई शुरू</em> kshititech
शक्ति के बालक हाईस्कूल परिसर में स्ट्रांग रूम में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए ईवीएम मशीनों को किया जा रहा सुरक्षित

शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी प्रारंभ की जिला प्रशासन ने, शक्ति के बालक हाईस्कूल मैदान में शक्ति जिले के 623 मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनों की स्कैनिंग का कार्य हुआ प्रारंभ, प्रशासन की तैयारियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों में भी चुनाव को लेकर तैयारियां हुई शुरू

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-.छत्तीसगढ़ प्रदेश में आने वाले महीनों में होने वाले लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व विधानसभा चुनाव की तैयारियां नवगठित शक्ति जिले मे प्रशासन ने जोरो से प्रारंभ कर दी है, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर शक्ति के निर्देशानुसार शहर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर बालक हाईस्कूल में ईवीएम मशीन की स्कैनिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी आई ए एस श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति पंकज दाहिरे,तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह एवं पीयूष पांडेय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शक्ति जिले के शक्ति विधानसभा क्षेत्र के 153 मतदान केंद्र, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के 260 मतदान केंद्र एवम जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के 210 मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनें एवं वीवीपैट जिला प्रशासन ने पुराने जिला मुख्यालय जांजगीर से मंगवा लिए हैं

तथा इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने 23 मई को शक्ति जिले के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी इस ईवीएम स्कैनिंग मशीन की सूचना जारी कर दी थी, वही लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर जिस तरह से जिला प्रशासन सक्रियता के साथ चुनावी तैयारियों में जुट गया है,तो वहीं राजनीतिक दलों में भी बेचैनी बढ़ने लगी है, तथा मई माह जाने को है एवं राजनीतिक जानकारों के अनुसार नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के चुनाव होंगे एवं इस साल का चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण होने वाला है तथा वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है एवं भाजपा पिछले 5 सालों से सत्ता से बाहर होने के कारण छटपटा रही है

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला शक्ति द्वारा 23 मई 2023 को जारी अपने पत्र में बताया गया है कि ECIL निर्मित M3 मॉडल EVM /VVPAT मशीनें जिला जांजगीर चांपा से सक्ती अंतरण / परिवहन किया गया है,एवम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर का पत्र क्रमांक 02 / EVM & VVPAT / परिवहन /03/2023/1713 रायपुर दिनांक 19.05.2023 के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार आगामी निर्वाचनों में उपयोग लिए ECIL निर्मित M3 मॉडल EVM / VVPATs (BU-1530 नग, CU-1045 नग एवं VVPAT – 1345 नग ) कुल 3920 नग मशीनें GPS युक्त कंटेनरकृत सीलबंद ट्रक में सशस्त्र पुलिस (1+4) गार्ड के साथ जिला जांजगीर चांपा से जिला सक्ती को अंतरण / परिवहन दिनांक 24.05.2023 को किया जायेगा तथा जिला निर्वाचन सक्ती द्वारा दिनांक 25.05.2023 को EMS Mobile App के माध्यम से Scan करने की कार्यवाही उक्त दिनांक से कार्य सामाप्ति तक कार्यालयीन समय में की जावेगी। इस दौरान आप स्वयं या आपके प्रतिनिधि जिला निर्वाचन कार्यालय सक्ती के ईव्हीएमव्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस (स्थान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सक्ती, जिला- सक्ती) में उपस्थित रह सकते है

उल्लेखित हो की शक्ति जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में प्रशासनिक कार्यों का सुचारू रूप से संचालन हो रहा है, एवं विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियों से ऐसा लगता है कि शक्ति जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने प्रशासन दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहा है, तथा नवगठित शक्ति जिले में प्रशासनिक तैयारियां अपने आप में पूरे प्रदेश में एक मिसाल है, तथा शक्ति अनुविभाग के भी अधिकारी/ कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात होकर कार्य कर रहे हैं एवं नगरपालिका शक्ति के भी अधिकारी कर्मचारी उपरोक्त समस्त कार्यों में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं, मौके पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंकज दाहिरे एवं तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त समस्त कार्यों को सुचारू ढंग से संपन्न कराया जा रहा है

<em>शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी प्रारंभ की जिला प्रशासन ने, शक्ति के बालक हाईस्कूल मैदान में शक्ति जिले के 623 मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनों की स्कैनिंग का कार्य हुआ प्रारंभ, प्रशासन की तैयारियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों में भी चुनाव को लेकर तैयारियां हुई शुरू</em> kshititech
शक्ति तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह एवं आयुष पांडेय ईवीएम स्ट्रांग रूम में
<em>शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी प्रारंभ की जिला प्रशासन ने, शक्ति के बालक हाईस्कूल मैदान में शक्ति जिले के 623 मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनों की स्कैनिंग का कार्य हुआ प्रारंभ, प्रशासन की तैयारियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों में भी चुनाव को लेकर तैयारियां हुई शुरू</em> kshititech
शक्ति के स्ट्रांग रूम में विधानसभा चुनाव की ईव्हीएम मशीनों को किया जा रहा सुरक्षित

प्रातिक्रिया दे

Back to top button