छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

अग्र अलंकरण समारोह की तैयारियां जोरों से,13 व 14 जनवरी को राजनांदगांव में अग्र महाकुम्भ, ऐतिहासिक आयोजनों का राजनादगांव का, सदस्यों को सौपी गई जिम्मेदारियां,अग्र अलंकरण हेतु लिए जाएंगे प्रतिभागीयो से आवेदन

<em>अग्र अलंकरण समारोह की तैयारियां जोरों से,13 व 14 जनवरी को राजनांदगांव में अग्र महाकुम्भ</em>, ऐतिहासिक आयोजनों का राजनादगांव का, सदस्यों को सौपी गई जिम्मेदारियां,अग्र अलंकरण हेतु लिए जाएंगे प्रतिभागीयो से आवेदन Console Corptech
अग्रवाल संगठन की सम्पन्न बैठक

अग्र अलंकरण समारोह की तैयारियां जोरों से,13 व 14 जनवरी को राजनांदगांव में अग्र महाकुम्भ

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल कि ख़बर

सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश महासचिव मनोज अग्रवाल ने बताया कि संगठन का अग्र अलंकरण समारोह एवं प्रांतीय अधिवेशन 13 एवं 14 जनवरी को राजनांदगांव में अग्रवाल सभा राजनांदगांव के आतिथ्य में संपन्न होने जा रहा है l अग्र अलंकरण समारोह एवं प्रांतीय अधिवेशन के विषय में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन एवं अग्रवाल सभा राजनंदगांव की एक आवश्यक बैठक अग्रसेन भवन राजनांदगांव में संपन्न हुई l जिसमें छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के संरक्षक महेंद्र सेकसरिया, प्रांतीय अध्यक्ष नेतरामअग्रवाल,कोषाध्यक्ष राधेश्याम किरतुका एवं अग्रवाल सभा राजनंदगांव के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल अग्र अलंकरण समारोह के मुख्य संयोजक विनोद लोहिया सचिव लोकेश अग्रवाल सहित अनेक अग्र बंधु उपस्थित थे

सर्वप्रथम अग्रवाल सभा राजनांदगांव के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किया,तत्पश्चात प्रांतीय संगठन के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में अग्र अलंकरण समारोह के विषय पर मार्गदर्शन दिया l राजनांदगांव में आयोजित इस कार्यक्रम में अग्रवाल सभा डोंगरगढ़ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है डोंगरगढ़ से श्री वीरेंद्र अग्रवाल मनमोहन अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थेअग्र अलंकरण समारोह एवं प्रांतीय अधिवेशन कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप प्रदान करने हेतु अनेक प्रकार की कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया, जिसमें प्रमुख रूप से पंजीयन समिति ,आवास समिति, भोजन व्यवस्था समिति ,मंच व्यवस्था समिति, सभागार समिति, यातायात समिति ,स्वागत समिति, जनसंपर्क समिति,चिकित्सा समिति,,गठन करने का निर्णय लिया गया l प्रत्येक समिति में एक प्रमुख पदाधिकारी एवं चार सहयोगी पदाधिकारी अपने समिति का कार्य भार संभालेंगे ,संगठन की परंपरा के अनुसार छत्तीसगढ़ की सभी अग्रवाल सभा को आमंत्रित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया l साथ ही अग्र कुल दर्पण पत्रिका के प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया आप सभी को विदित है की यह पत्रिका का प्रकाशन प्रतिवर्ष अग्र अलंकरण व प्रांतीय अधिवेशन समारोह के अवसर पर किया जाता है

अग्र अलंकरण समारोह में प्रतिवर्ष अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों के आधार पर 18 विभिन्न क्षेत्रों में (शिक्षा, समाज सेवा,,उत्कृष्ठ अग्रवाल सभा, कला, पत्रकारिता एवं अन्य)उपलब्धि हासिल करने वालों को ₹11000 नगद एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाता है l मीटिंग में निर्णय लिया गया कि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों के आवेदन आए ताकि सर्वश्रेष्ठ को चुना जा सके इस हेतु सभी पदाधिकारी मिलकर प्रयास करेंगे l आवेदन का प्रारूप एवं जिन क्षेत्रों में पुरस्कार दिए जाने हैं इसका प्रारूप व्हाट्सएप के माध्यम से सभी ग्रुपों में भेजा जा चुका है, कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारी एवं सभी अग्र बंधुओ ने अग्र अलंकरण समारोह एवं प्रांतीय अधिवेशन को भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया,अग्रवाल सभा राजनांदगांव के सभी अग्रवाल बंधुओं का उत्साह यह बता रहा था कि कार्यक्रम कितना भव्य गरिमामय म होगा l कार्यक्रम में अग्रवाल सभा राजनांदगांव की महिला अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा लोहिया पूरे जोश के साथ अपनी महिला टीम के साथ उपस्थित थीं l ज्ञात हो कि समारोह में महिला टीम एवं युवा टीम की विशेष भूमिका रहती है

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष लोहिया, लक्ष्मण लोहिया, संतोष अग्रवाल विमल अग्रवाल महिला अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल उपाध्यक्ष हेमलता मित्तल युवा अध्यक्ष आशीष सेकसरिया सहित राजनांदगांव के अनेक प्रमुख अग्रवाल बंधु उपस्थित थे l कार्यक्रम के अंत में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया

प्रातिक्रिया दे

Back to top button