छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस सख्त, 3 सितंबर को दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन एवं रखने वाले आरोपी गिरफ्तार, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हो रही कड़ी कार्रवाई

<em>शक्ति जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस सख्त, 3 सितंबर को दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन एवं रखने वाले आरोपी गिरफ्तार, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हो रही कड़ी कार्रवाई</em> Console Corptech
पुलिस थाना बाराद्वार के अंतर्गत अवैध शराब का आरोपी गिरफ्तार
<em>शक्ति जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस सख्त, 3 सितंबर को दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन एवं रखने वाले आरोपी गिरफ्तार, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हो रही कड़ी कार्रवाई</em> Console Corptech
पुलिस थाना मालखरौदा के अंतर्गत अवैध शराब का आरोपी गिरफ्तार

शक्ति जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस सख्त, 3 सितंबर को दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन एवं रखने वाले आरोपी गिरफ्तार, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हो रही कड़ी कार्रवाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-थाना मालखरौदा पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन करने एवं कब्जे में रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,शराब परिवहन में प्रयुक्त होने वाले मोटरसाइकिल सहित देशी, अंग्रेजी एवं महुआ शराब कुल 29 लीटर शराब भी जप्त हुई है,जिले के पुलिस कप्तान एम आर आहिरे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह के निर्देशन में सभी थाना चौकियो के द्वारा लगातार अवैध शराब और नशे के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, इसी तारतम्य में दिनांक 02.09.23 को थाना मालखरौदा पुलिस के द्वारा दो स्थानों से अवैध रूप से शराब परिवहन और कब्जे में रखने के समय सूचना पर आरोपी पवित कुमार खुराना पिता झाड़ू राम खुराना उम्र 44 साल निवासी पिहरिद के कब्जे से 9 लीटर देशी अंग्रेजी शराब तथा शराब परिवहन करने में प्रयुक्त एक एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 AM 1130 को जप्त किया गया । एक अन्य मामले में आरोपी गुरु प्रसाद लहरें पिता रामेश्वर प्रसाद लहरे उम्र 52 साल निवासी चारपारा* थाना मालखरौदा से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया है । दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना मालखरौदा में धारा 34 (दो) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मालखरौदा निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी ASI संतोष तिवारी, ASI राधेश्याम राठौर, प्रधान आरक्षक चित्रांगद चंद्रा, आ. शनि जोशी, रोहित सिदार, रामाधार रात्रे, संदीप नाग, महेंद्र कंवर का विशेष योगदान रहा

बाराद्वार थाना अंतर्गत देशी शराब के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार

सक्ति-44 पाव देशी प्लेन मंदिरा के साथ 01 आरोपी गिरफतार किया गया है,मामला थाना बाराद्वार के अपराध क्रमांक 236 /23 का है,जिसमे आरोपी धनेश्वर राठौर उर्फ बबलु पिता कन्हैयालाल राठौर उम्र 46 वर्ष सा. दुरपा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) का है,जिला शक्ति छग की धारा 34(2) आब अधिनियम के तहत जप्ती देशी प्लेन शराब 44 पात प्रत्येक से 180 मिली भरी हुई ( कुल 7.92 लीटर) कीमती 3600 रुपये है,घटना का विवरण मामले का विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 03.09.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध रूप से शराब जुआ एवं गांजा बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर जुर्म जरायम पतासाजी एवं माइनर एक्ट कार्यवाही हेतु टाउन देहात रवाना हुये थे कि दौरान भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम दुरपा का धनेश्वर राठौर ऊर्फ बबलु नहर पुल के पास अपने होटल में देशी शराब अवैध रूप से बिक्री के लिये रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहन के साथ मौके, पर जाकर घेराबंदी कर रेड किया मुखबीर के बताये अनुसार धनेश्वर राठौर ऊर्फ बबलु ग्राम दुरपा नहर पुल के पास अपने होटल में मिला अवैध शराब रखने के सबंध में पुछताछ करने पर स्वीकार करते हुये एक नीला रंग का थैला में रखा 44 नग पव्वा देशी मदिरा पेश किया जिसे बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया आरोपी को धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया जो कोई लायसेंस कागजात नहीं होना पाये जाने से आरोपी धनेश्वर राठौर ऊर्फ बबलु पिता कन्हैया लाल राठौर उम्र 46 वर्ष सा. दुरपा के कब्जे से गवाहों के समक्ष मुता. जप्ती पत्रक के एक नीला रंग का बड़ा थैला में रखा हुआ देशी प्लेन मंदिरा कुल 44 नग पाव प्रत्येक शीशी में 180ML भरी हुई सीलबंद कुल 7.920 लीटर कुल किमती 3520/- रूपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 34 (2) आब. एक्ट का सबुत पाये जाने से आरोपी धनेश्वर राठौर ऊर्फ बबलु पिता कन्हैया लाल राठौर उम्र 46 वर्ष सा. दुरपा थाना बाराद्वार जिला सक्ती छ.ग. को आज दिनांक 03.09.23 को 12.00 बजे विधिवत् गिर.कर रिमांड हेतु मान न्यायालय पेश किया गया है,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गगन बाजपेई, उपनिरी. एस. सी. चौहान, प्रआर. विजय पटेल, आर. गौतम तेंदुलकर आर. योगेश राठौर, आर अनिल रात्रे, आर. घनश्याम यादव सैनिक राजेश कंवर का योगदान जारी है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button