लोकतंत्र की रक्षा के लिए खुले आसमान के नीचे पसीना बहाएंगे पुलिस के जवान- शक्ति जिले की काउंटिंग को लेकर अलर्ट शक्ति पुलिस- मतगणना स्थल को थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था से किया गया लेस, शक्ति पुलिस ने जारी किया मतगणना स्थल के आसपास की व्यवस्थाओं का चाक आउट,IPS अंकिता शर्मा के निर्देशन में शक्ति पुलिस केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर करेगी सुरक्षा व्यवस्था



शक्ति जिले की काउंटिंग को लेकर अलर्ट शक्ति पुलिस- मतगणना स्थल को थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था से किया गया लेस, शक्ति पुलिस ने जारी किया मतगणना स्थल के आसपास की व्यवस्थाओं का चाक आउट,IPS अंकिता शर्मा के निर्देशन में शक्ति पुलिस केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर करेगी सुरक्षा व्यवस्था
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 4 जून को शक्ति जिले में होने वाली मतगणना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा के निर्देशन में शक्ति पुलिस ने भी पूरे मतगणना स्थल तथा आसपास के क्षेत्र को 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था से लैस कर दिया है, तथा पूरे मतगणना परिसर में जहां चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा तो वहीं बिना अनुमति एवं अधिकृत प्रवेश पत्र के कोई अंदर नहीं आ सकेगा एवं शक्ति पुलिस ने भी मतगणना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के कड़े उपाय किए हैं
दिनांक 04.06.2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना कृषि उपज मंडी प्रांगण शक्ति में विधानसभावार मतों की गिनती मंगलवार को सुबह आठ बजे से शुरू की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग जिला शक्ति द्वारा थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग की जाएगी। काउंटिंग स्थल पर केंद्रीय एजेंसी तैनात रहेगी। साथ ही 150 के लगभग पुलिस बल की तैनाती रहेगी। स्ट्रांग रूम के चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं यातायात व्यवस्था बनाना रखने हेतु आवश्यक चौक में पुलिस की पाईन्ट ड्यूटी तथा पैदल पेट्रोलियम ड्यूटी लगाई गई है,मतगणना स्थल पर पहुंचने वाले वाहन की पार्किंग व्यवस्था अलग-अलग चिन्हांकित कर शासकीय कर्मचारी एवं प्रत्याशी,अभिकर्तागण तथा आम नागरिकों के लिए के लिए पृथक पृथक कुल 06 पार्किंग स्थल व्यवस्था लगाई गई है। काउंटिंग हाल में कैलकुलेटर, मोबाइल, आईपैड इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं नशीली सामग्रियों पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगी