छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

पुलिस अधिकारी बेहरा हुए पदोन्नत- रायगढ़ थाना कोतवाली के एएसआई इगेश्वर यादव और दिलीप बेहरा बने एसआई,पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाए,बेहरा ने कहा- कार्य के प्रति निष्ठा एवं समर्पण  से ही मिली पदोन्नति, अच्छे संगीतकार भी हैं बेहरा

पुलिस अधिकारी बेहरा हुए पदोन्नत- रायगढ़ थाना कोतवाली के एएसआई इगेश्वर यादव और दिलीप बेहरा बने एसआई,पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाए,बेहरा ने कहा- कार्य के प्रति निष्ठा एवं समर्पण  से ही मिली पदोन्नति, अच्छे संगीतकार भी हैं बेहरा kshititech
ASI दिलीप बेहरा को स्टार लगाते जिला पुलिस अधीक्षक रायगढ़
पुलिस अधिकारी बेहरा हुए पदोन्नत- रायगढ़ थाना कोतवाली के एएसआई इगेश्वर यादव और दिलीप बेहरा बने एसआई,पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाए,बेहरा ने कहा- कार्य के प्रति निष्ठा एवं समर्पण  से ही मिली पदोन्नति, अच्छे संगीतकार भी हैं बेहरा kshititech
रायगढ़ जिले में मिली पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति
पुलिस अधिकारी बेहरा हुए पदोन्नत- रायगढ़ थाना कोतवाली के एएसआई इगेश्वर यादव और दिलीप बेहरा बने एसआई,पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाए,बेहरा ने कहा- कार्य के प्रति निष्ठा एवं समर्पण  से ही मिली पदोन्नति, अच्छे संगीतकार भी हैं बेहरा kshititech
ईगेश्वर राम यादव को स्टार लगते हैं एसपी साहब

रायगढ़ थाना कोतवाली के एएसआई इगेश्वर यादव और दिलीप बेहरा बने एसआई,पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाए

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- पुलिस मुख्यालय नया रायपुर अटल नगर द्वारा 10 दिसंबर को जारी पदोन्नति सूची में रायगढ़ जिले के थाना कोतवाली में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) इगेश्वर राम यादव और दिलीप कुमार बेहरा को उप निरीक्षक (एएसआई) पद पर पदोन्नति दी गई है। इस सूची में कुल 7 सहायक उप निरीक्षकों के नाम शामिल हैं,जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने दोनों अधिकारियों के कंधों पर नए स्टार लगाकर उन्हें उप निरीक्षक पद का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर एसपी ने दोनों अधिकारियों को पदोन्नति पर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उनकी नई जिम्मेदारियों के प्रति सतर्क और ईमानदार रहने का निर्देश दिया,पदोन्नति मिलने पर इगेश्वर यादव और दिलीप बेहरा ने इसे अपने कार्य के प्रति निष्ठा और समर्पण का परिणाम बताया और पुलिस विभाग में अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और लगन से निभाने का संकल्प लिया

एसपी कार्यालय में आयोजित इस सम्मान समारोह में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल तथा अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान दोनों अधिकारियों के सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Back to top button