*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

पुलिस का ख़ौफ़- शक्ति जिले में गुंडे, मवालियों का पुलिस कर रही सत्यापन, थाना क्षेत्र में चिन्हाअंकित बदमाशों को बुलाकर लिया जा रहा फिंगर प्रिंट, अपराधों पर अंकुर लगाने पुलिस की पहल

पुलिस का ख़ौफ़- शक्ति जिले में गुंडे, मवालियों का पुलिस कर रही सत्यापन, थाना क्षेत्र में चिन्हाअंकित बदमाशों को बुलाकर लिया जा रहा फिंगर प्रिंट, अपराधों पर अंकुर लगाने पुलिस की पहल kshititech
शक्ति जिले में पुलिस कर रही गुंडे बदमाशों का सत्यापन
पुलिस का ख़ौफ़- शक्ति जिले में गुंडे, मवालियों का पुलिस कर रही सत्यापन, थाना क्षेत्र में चिन्हाअंकित बदमाशों को बुलाकर लिया जा रहा फिंगर प्रिंट, अपराधों पर अंकुर लगाने पुलिस की पहल kshititech

पुलिस का ख़ौफ़- शक्ति जिले में गुंडे, मवालियों का पुलिस कर रही सत्यापन, थाना क्षेत्र में चिन्हाअंकित बदमाशों को बुलाकर लिया जा रहा फिंगरप्रिंट, अपराधों पर अंकुर लगाने पुलिस की पहल

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-सक्ति जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सक्ती पुलिस द्वारा प्रो-एक्टिव पुलिसिंग के तहत एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त थानों एवं चौकियों में चिन्हित निगरानी बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों तथा ऐसे आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है, जो पूर्व में चोरी अथवा अन्य संपत्ति से संबंधित आपराधिक मामलों में संलिप्त पाए गए हैं।इस अभियान के तहत निम्न थानों में कार्यवाही की जा रही है: सक्ति, बारद्वार, जैजैपुर, हसौद, मालखरौदा, डबरा, चंद्रपुर, अड़भार
एवं फगुरम, जैजैपुर एवं बारद्वार की चौकियों में भी यह कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।प्रत्येक थाना प्रभारी के निर्देशन में इन व्यक्तियों को थानों में तलब कर उनकी पहचान, गतिविधियों की समीक्षा, तथा फिंगरप्रिंटिंग एवं दस्तावेज सत्यापन किया जा रहा है। यह संपूर्ण कार्यवाही अपराधों की रोकथाम एवं पुनरावृत्ति को रोकने की दृष्टि से की जा रही है।सक्ति पुलिस की यह पहल अपराधों पर समय रहते नियंत्रण एवं जन-सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। आम नागरिकों से भी अपेक्षा की जाती है कि वे पुलिस को सहयोग प्रदान करें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल संबंधित थाना, कंट्रोल +91 94791 89615 अथवा डायल 112 पर दें।आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी

सक्ति पुलिस — आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता

Back to top button