



बहादुरों का किया पुलिस ने सम्मान- नदी में गिरी 19 स्कूली बच्चों की बस से सकुशल बच्चों को निकालने वाले ग्रामीणों का हसौद पुलिस ने किया सम्मान,SP अंकिता के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-थाना – हसौद जिला – सक्ती (छ0ग0) के अंतर्गत अनियंत्रित होकर स्कूल वैन पिसौद एनीकट सोन नदी पानी मेंगिरने से डूब रहे 19 स्कूली बच्चों को निकालने वाले चारो युवकोंको पुलिस थाना हसौद में सम्मान किया गया, तथा इस कार्यक्रम में जिले की उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता सहित थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ मौजूद थे
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनां 23.10.2024 को हैप्पी पब्लिकस्कूल हसौद का स्कूल वैन सुबह करीबन 07.30 से 08.00 बजे के मध्य ग्राम बरेकेलखुर्द, ग्रामपिसौद के बच्चों को लेकर ग्राम पिसौद और ग्राम हसौद के बीच सोन नदी मे बने एनीकट से होकर हसौद जा रहा था जहां स्कूल वैन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया,स्कूल वेन में 19 स्कूली बच्चे सवार थे जो डूब रहे थे जिसे बीरबल यादव ग्राम पिसौद ,संतोष कुमार यादव, महेन्द्र भार्गव ग्राम हसौद एवं ग्राम धमनी का विकास कोयल द्वारा साहस दिखाते हुए सभी बच्चो को एक एक करके सोन नदी के पानी से सकुशल बाहर निकाले थे। उन सभी का पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रपुर (डभरा)जिला सक्ती (छ.ग.) द्वारा शाल-श्रीफल, मिठाई एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम मे थाना प्रभारी निरीक्षक विंटन साहू एवं थाना स्टॉप उपस्थित थे
