छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

गांजा बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अवैध गांजा बिक्री पर पुलिस की सख्त नजर, स्कूटी वाहन में बेच रहा था गांजा

<em>गांजा बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अवैध गांजा बिक्री पर पुलिस की सख्त नजर</em>, स्कूटी वाहन में बेच रहा था गांजा Console Corptech
गांजा बेचने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

गांजा बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अवैध गांजा बिक्री पर पुलिस की सख्त नजर

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-थाना मालखरौदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही दिनांक 12.08.2023 में अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है,एवम आरोपी के विरुध्द थाना मालखरौदा में अप.क. 228/ 2023 धारा 20B NDPS Act की कार्यवाही की गई है, पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे (भा.पु.से),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह (रा.पु.से.) के द्वारा जिला में अवैध गांजा के बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है,मुखबीर सूचना पर अवैध गांजा रेड कार्यवाही हेतु ग्राम पोता नहर पुल के पास में नाकाबंदी कर आरोपी जितेंद्र कुमार सिदार पिता विजेंद्र कुमार उम्र 30 वर्ष साकीन परसी थाना मालखरौदा से अवैध मादक पदार्थ गांजा 1. 350 किलो ग्राम कीमती 8000 /- को बिक्री हेतु बिना नंबर एक्टिवा नेवी ब्लू रंग का कीमती 85000 रूपये जुमला कीमती 93000 रूपये को अपने कब्जे में रखे हुए पकड़ा गया। जो अपराध धारा 20 B NDPS Act के पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया, इस कार्यवाही में निरीक्षक कृष्णचंद मोहले के मार्गदर्शन में सहा. उप निरी. संतोष तिवारी, आरक्षक शत्रुघन जांगड़े, राजू खूंटे , डमरू गबेल, मिरिश साहू एवं थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button