शक्ति में हथियार लेकर आतंक मचाते बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विधवा महिला के खाते से करीब 9 लाख हड़पने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, एसपी अंकिता के निर्देशन में शक्ति जिले में सक्रिय है पुलिस, अपराधों पर अंकुश लगाने हो रहा सकारात्मक प्रयास,SP अंकिता ने कहा- नहीं बख्शे जायेंगे अपराधी




शक्ति में हथियार लेकर आतंक मचाते बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विधवा महिला के खाते से करीब 9 लाख हड़पने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, एसपी अंकिता के निर्देशन में शक्ति जिले में सक्रिय है पुलिस, अपराधों पर अंकुश लगाने हो रहा सकारात्मक प्रयास
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-हथियार लेकर लोगो को भयकांत करने वाले बदमाश को शक्ति पुलिस ने जेल भेजा है, तथा आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कारवाई की गई है,आरोपी – आरोपी, सूरज बसोड पिता जगमोहन उम्र 30 वर्ष ,साकिन वार्ड नंबर 04 बुधवारी बाजार शक्ति ,जिला शक्ति है,घटना का विवरण इस प्रकार है की, पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा के द्वारा नगर में गुंडागर्दी या असामाजिक हरकतें करने वाले तत्वों से कठोरता से निपटने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं।इसका पर्यवेक्षण एएसपी सुश्री रमा पटेल कर रही है। सक्ति पुलिस को खबर मिली की बुधवारी बाजार रोड में एक व्यक्ति बड़ा चाकूनुमा कत्या लेकर लोगों को डरते धमकाते घूम रहा है।इस पर एसडीओपी सक्ती श्री मनीष कुंवर के निर्देशन में सक्ति पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए उक्त व्यक्ति सूरज बसोड पिता जगमोहन उम्र 30 वर्ष ,साकिन वार्ड नंबर 04 बुधवारी बाजार शक्ति ,जिला शक्ति* को मौके पर पकड़कर उसके विरुद्ध 25,27 आर्म्स एक्ट की करवाई कर उसे रिमांड पर भेजा।पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा जी ने अपराधिक तत्वों को चेतावनी दी है की यदि कोई भी गुंडागर्दी या लोगों को डराने जैसी हरकतों की जानकारी मिली, तो उनके विरुद्ध कठोर कारवाई की जायेगी।पुलिस अधीक्षिका ने व्यापारियों और लोगों से भी निर्भीक होकर ऐसे तत्वों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।इस करवाई में थाना सक्ति के एएसआई माननेवार आरक्षक मनोज, महासिंह, यादराम का उल्लेखनीय योगदान रहा।
विधवा महिला के खाते से पासवर्ड पूछ कर ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
सक्ति-विधवा महिला से पासवर्ड पूछकर खाता से 8,40,715 रुपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है,आरोपी निलेश कुमार यादव पिता बलदाऊ प्रसाद यादव उम्र 32 साल ग्राम सिवनी चौकी नैला, थाना जांजगीर (छ. ग.) है, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.03.2024 को आरोपी प्रार्थिया के घर आकर प्रार्थिया के पति का पुराना पहचान होने से प्रार्थिया को आर. डी. खाता खोलने की बात कर मोबाइल मांग कर मोबाइल से पासवर्ड व एचडीएफसी बैंक का खाता व कोड पूछकर प्रार्थिया के खाता से 8,40,715 रुपए को अन्य खाता में ट्रांसफर कर दिया । प्रार्थिया के रिपोर्ट पर दिनांक 14.03.2024 को अपराध क्रमांक 53/2024 धारा 420 भा.द. वि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया l आरोपी द्वारा विवेचना में सहयोग नहीं करने एवम प्रार्थिया को प्रकरण वापस लेने, पैसा नही देने, तथा मारपीट करने की धमकी दे रहा था जिस पर मामला गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपराध धारा घटित करना स्वीकार किया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 420 भा.द.वि. का पाए जाने से आरोपी को दिनांक 25.04.2024 के 11:15 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में सहा. उप निरी. एच.एन. ताम्रकार, एस. एन. मिश्रा , आर. अरुण चंद्रा, शत्रुघ्न जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा।