छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

नशे के खिलाफ पुलिस की सक्रियता-बाराद्वार पुलिस ने दर्ज किया आबकारी एक्ट का मामला,एसपी अंकिता के निर्देश पर थाना टीआई की कार्रवाई, एसपी मैडम ने 10 सितंबर को ही दिए थे थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश

नशे के खिलाफ पुलिस की सक्रियता-बाराद्वार पुलिस ने दर्ज किया आबकारी एक्ट का मामला,एसपी अंकिता के निर्देश पर थाना टीआई की कार्रवाई, एसपी मैडम ने 10 सितंबर को ही दिए थे थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश Console Corptech

बाराद्वार पुलिस ने दर्ज किया आबकारी एक्ट का मामला,एसपी अंकिता के निर्देश पर थाना टीआई की कार्रवाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-दिनांक 11.09.24 को पुलिस थाना – बाराद्वार के अपराध क्रमांक 210/24 धारा 34(2) आब. एक्ट में अवैध रूप से शराब कब्जे में रखने वाले आरोपी 09 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ थाना बाराद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है,नाम आरोपी – शिवकुमार बंसल पिता रामशरण बंसाल उम्र 33 साल निवासी मुक्ताराजा थाना-बाराद्वार जिला सक्ती छ.ग. है

घटना का विवरण – मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को लगातार अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले शराब कोचियों पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर के मार्गदशन पर दिनांक 11.09.24 को मुखबीर के द्वारा ग्राम मुक्ताराजा शिवकुमार बंसल अपने घर के सामने अवैध शराब बिक्री करने हेतु कच्ची महुआ शराब रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना देने पर मुखबीर के बताये स्थान मे जाकर ततकाल रेड कार्यवाही कर आरोपी शिवकुमार बंसल पिता रामशरण बंसाल उम्र 33 साल निवासी मुक्ताराजा थाना-बाराद्वार जिला सक्ती छ.ग. के कब्जे से 02 पीला रंग के 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में कुल करीब 09 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 900 रूपये मिला जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया गया,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश खलखो, प्र.आर. 35 राजेश पैकरा, आर. अजय बंजारे, घनश्याम पाण्डेय, योगेश कुमार, सैनिक राजेश कंवर का विशेष योगदान रहा

Back to top button