*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

27 जुलाई को रायपुर के वृंदावन हाल में होगा काव्य गोष्ठी का आयोजन,राज्य की सामाजिक- साहित्यिक संस्था वक्ता मंच ने की है पहल, संस्था के अध्यक्ष राजेश पराते ने दी जानकारी

27 जुलाई को रायपुर के वृंदावन हाल में होगा काव्य गोष्ठी का आयोजन,राज्य की सामाजिक- साहित्यिक संस्था वक्ता मंच ने की है पहल, संस्था के अध्यक्ष राजेश पराते ने दी जानकारी kshititech
27 जुलाई को रायपुर में होगी काव्य गोष्ठी
27 जुलाई को रायपुर के वृंदावन हाल में होगा काव्य गोष्ठी का आयोजन,राज्य की सामाजिक- साहित्यिक संस्था वक्ता मंच ने की है पहल, संस्था के अध्यक्ष राजेश पराते ने दी जानकारी kshititech
वक्ता मंच द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी का आमंत्रण

27 जुलाई को रायपुर के वृंदावन हाल में होगा काव्य गोष्ठी का आयोजन,राज्य की सामाजिक- साहित्यिक संस्था वक्ता मंच ने की है पहल

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल के खबर

सक्ती-l प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा रविवार 27 जुलाई को संध्या 4 बजे वृन्दावन सभागृह रायपुर में प्रदेश स्तरीय मासिक काव्य गोष्ठी आयोजित की गई है l ” मानसून” विषय पर होनेवाली इस काव्य गोष्ठी में हिंदी, छत्तीसगढ़ी व उर्दू भाषाओं के कवि अपनी प्रस्तुतियां देंगे l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि इस दौरान सम्मान कार्यक्रम भी रखा गया है l उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा विगत 33 वर्षों से प्रतिमाह जारी काव्य गोष्ठी के माध्यम से नवोदित व स्थापित दोनों धाराओं के कवियों को निरंतरता में मंच प्रदान किया जाता है l इस कार्यक्रम से प्रदेश भर के हजारों कवियों को अब तक प्रेरणा व मार्गदर्शन प्राप्त हो चुका है l इससे प्रदेश के गांव – गांव में साहित्यिक अभिरुचि का विकास करने में मदद मिली है l वक्ता मंच विशेष रूप से नवोदित कवियों को आगे बढ़ाने पर अपना ध्यान केंद्रित करता है l वक्ता मंच द्वारा काव्य गोष्ठियों के गरिमापूर्ण आयोजन के साथ ही रचनाकार सम्मान, पुस्तक विमोचन, व्हाट्सएप ग्रुप,नवोदित काव्य लेखन स्पर्धा, पुस्तक प्रकाशन के कार्य भी जन मानस की साहित्यिक अभिरुचि के विकास हेतु लगातार जारी रहते है l वक्ता मंच द्वारा समस्त साहित्य प्रेमियों को इस अवसर पर आमंत्रित किया गया है l

Back to top button