छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

पार्थिव शिवलिंग की होगी पूजा अर्चना– 14 अगस्त को शक्ति के सामुदायिक भवन में होगा 251000 पार्थिव शिवलिंग का पूजन, 101 जोड़ों के साथ संपन्न होगा पंडित पंकज उमर्लिया के सानिध्य में आयोजन, पंकज महाराज ने करी सभी धर्म प्रेमियों से आयोजन में सपरिवार शामिल होने की अपील

<em>पार्थिव शिवलिंग की होगी पूजा अर्चना-- 14 अगस्त को शक्ति के सामुदायिक भवन में होगा 251000 पार्थिव शिवलिंग का पूजन, 101 जोड़ों के साथ संपन्न होगा पंडित पंकज उमर्लिया के सानिध्य में आयोजन</em>, पंकज महाराज ने करी सभी धर्म प्रेमियों से आयोजन में सपरिवार शामिल होने की अपील kshititech
शक्ति में होगा 14 अगस्त को पार्थिव शिवलिंग पूजन का भव्य आयोजन
<em>पार्थिव शिवलिंग की होगी पूजा अर्चना-- 14 अगस्त को शक्ति के सामुदायिक भवन में होगा 251000 पार्थिव शिवलिंग का पूजन, 101 जोड़ों के साथ संपन्न होगा पंडित पंकज उमर्लिया के सानिध्य में आयोजन</em>, पंकज महाराज ने करी सभी धर्म प्रेमियों से आयोजन में सपरिवार शामिल होने की अपील kshititech
शक्ति में होगा 14 अगस्त को पार्थिव शिवलिंग पूजन का भव्य आयोजन
<em>पार्थिव शिवलिंग की होगी पूजा अर्चना-- 14 अगस्त को शक्ति के सामुदायिक भवन में होगा 251000 पार्थिव शिवलिंग का पूजन, 101 जोड़ों के साथ संपन्न होगा पंडित पंकज उमर्लिया के सानिध्य में आयोजन</em>, पंकज महाराज ने करी सभी धर्म प्रेमियों से आयोजन में सपरिवार शामिल होने की अपील kshititech
शक्ति में होगा 14 अगस्त को पार्थिव शिवलिंग पूजन का भव्य आयोजन

पार्थिव शिवलिंग की होगी पूजा अर्चना– 14 अगस्त को शक्ति के सामुदायिक भवन में होगा 251000 पार्थिव शिवलिंग का पूजन, 101 जोड़ों के साथ संपन्न होगा पंडित पंकज उमर्लिया के सानिध्य में आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति शहर के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक वन में पुरुषोत्तम मास की महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 14 अगस्त को ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन बाबा भोलेनाथ की आराधना के रूप में होने जा रहा है, जो की सुप्रसिद्ध पंडित एवं ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज उमरलिया के कुशल सानिध्य में संपन्न होगा, तथा 14 अगस्त सोमवार को आयोजित इस पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत भी विशेष रूप से पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे

तथा उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर जहां शहर के धर्म प्रेमी,गणमान्य नागरिक जुटे हुए हैं, तो वही संपूर्ण कार्यक्रम पंडित पंकज उमरलिया के सानिध्य में संपन्न होगा एवं इस संबंध में पंडित पंकज उमरलिया ने बताया कि पहली बार 251000 पार्थिव शिवलिंग पूजन के इस भव्य धार्मिक आयोजन को लेकर वृहद रूप से तैयारियां की गई हैं, एवं भोलेनाथ के भक्तों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है, तथा शहर वासी भी इस पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम में जोड़ों के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे, तो वही 101 जोड़े में शामिल होने के लिए संबंधित धर्मप्रेमी पंकज महाराज मोबाइल नंबर-7489 393439, राजेश महाराज- 7869094537, दीपक अग्रवाल -9893669936, राकेश अग्रवाल- 9329629910 एवं भुरू अग्रवाल 9131975576 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

तथा शक्ति शहर में होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर धर्म प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है तथा सावन महीने में बाबा भोलेनाथ की भक्ति एवम बाबा की आराधना में जुटे हुए हैं, ज्ञात होगी इससे पूर्व भी कई वर्ष पूर्व पंडित पंकज उमरलिया के कुशल सानिध्य में लाभ 1 लाख 01 हजार पार्थिव शिवलिंग के पूजन कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन शक्ति में ही संपन्न हुआ था

प्रातिक्रिया दे

Back to top button