


जेठा के सरकारी कॉलेज में ओजोन दिवस का हुआ आयोजन, प्रदूषण से हो रहे नुकसान से अवगत कराया गया विद्यार्थियों को, डॉक्टर शकुंतला राज के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा शक्ति में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 16 सितंबर 2023 को प्रो डॉ. शकुंतला राज के मार्गदर्शन में ओजोन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया,प्राचार्य डॉ डी पी पाटले और समस्त स्टाफ द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम आरंभ किया गया।एमएससी रसायन शास्त्र विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा ओजोन परत के बारे में जानकारी प्रदान की गई।छात्र छात्राओं ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से ओजोन परत को क्षय होने से बचाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड और क्लोरोफ्लोरो कार्बन की उत्सर्जन करने वाले उत्पादों का कम उपयोग करने की अपील की गई
महाविद्यालय के प्रो यज्ञ राठिया ने ओजोन परत को विस्तार से समझाया उनके महत्व को बताया की यह सूर्य से निकलने वाली हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को रोकता है, परंतु अभी प्रदूषण की वजह से इसका क्षय हो रहा है।इसके उपाय के लिए उन्होंने कार्बन उत्सर्जन तत्वों और मोटर वाहन का कम उपयोग करने की अपील की। प्रो सीमा साहू प्रो ज्योति यादव प्रो हरिशंकर रजक ने भी ओजोन परत पर अपने विचार रखे। प्रो ऋतु पटेल ने भी विस्तार से ओजोन गैस ग्रीन हाउस गैस और समताप मंडल के बारे में बताया और सभी से प्रदूषण कम करने की अपील की। प्रो हेमपुष्पा चंद्रा ने भी ओजोन दिवस पर विशेष जानकारी प्रदान की और सभी को इसके महत्व को बताया ।उन्होंने विश्व ओजोन दिवस की इतिहास को भी बताया । प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े ने भी ओजोन परत के बारे में बताया की यह पृथ्वी का कवच कहलाता है क्योंकि सूर्य से आने वाली हानिकारक विकिरण को यह रोक देता है जो की कैंसर चर्मरोग का कारण बनता है इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है की ओजोन परत को क्षय होने से बचाएं ।प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा भी ओजोन दिवस पर सभी से अपील की ,हानिकारक प्रदूषण उत्पन्न करने वाले मोटर वाहन कारखाने फ्रीज पर नियंत्रित उपयोग की बात की। अंत में कार्यक्रम के संयोजक डॉ शकुन्तला राज ने सभी को ओजोन के महत्व और इसके परत को विस्तार से समझाया ।उन्होंने बताया की यह समताप मंडल पर पाया जाता है जो की धरती का सुरक्षा है।सूर्य से निकलने वाली हानिकारक विकिरण के प्रभाव को बताया और प्रदूषण कम करने की अपील की। प्रो राज ने सभी स्टाफ और छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया ,उनका आभार व्यक्त किया और प्राचार्य की अनुमति से कार्यक्रम की समापन की घोषणा किए