


बिसाहू दास महंत की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर शक्ति में होंगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, नेता प्रतिपक्ष महंत सुबह 10:00 बजे देंगे प्रतिमा पर श्रद्धांजलि, तहसील कार्यालय परिसर में होगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 1 अप्रैल को स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की जन्म शताब्दी के अवसर पर सुबह 10:00 बजे स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति समिति शक्ति द्वारा हटरी रोड के पास स्थित बिसाहू दास महंत उद्यान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत मौजूद रहेंगे एवं वे बिसाहू दास जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे साथ ही जननायक स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति 1 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को कचहरी परिसर शक्ति में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर आयोजित किया गया है
जिसमें उपस्थित डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण किया जाएगा,इससे पूर्व राकेश महंत द्वारा सुबह 8:30 बजे अपने निवास में जरूरत मंद वृद्ध महिलाओं को साड़ी वितरित किया जाएगा तथा सवेरे 9:30 बजे मातृ शिशु अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में श्रद्धांजलि सभा एवं मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का पुण्य स्मरण किया जाएगा तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा । उक्त कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता राकेश महंत पूर्व सदस्य जीवनदीप समिति ने उक्त कार्यक्रम में संबंधित जनों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है