जननायक श्रद्धेय बिसाहू दास महंत की जयंती पर 1 अप्रैल को शक्ति जिले में होंगे अनेको आयोजन, नेता प्रतिपक्ष महंत एवं सांसद ज्योत्सना भी पहुंचेंगे श्रद्धांजलि कार्यक्रम तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर में,महामाई मंदिर,हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना करेंगे महंत दंपति, जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में हो रहे आयोजन




जननायक श्रद्धेय बिसाहू दास महंत की जयंती पर 1 अप्रैल को शक्ति जिले में होंगे अनेको आयोजन, नेता प्रतिपक्ष महंत एवं सांसद ज्योत्सना भी पहुंचेंगे श्रद्धांजलि कार्यक्रम तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर में,महामाई मंदिर,हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना करेंगे महंत दंपति
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मंत्री जननायक श्रद्धेय स्व. बिसाहू दास महंत की 1 अप्रैल को जन्म जयंती के पवन मौके पर शक्ति शहर सहित पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, शक्ति शहर के हटरी रोड में स्थित स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति उद्यान में 1 अप्रैल की सुबह 9:30 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है, इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एवं कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य गिरधर जायसवाल तथा पिंटू ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण प्रसाद महंत एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत 1 अप्रैल को सुबह शक्ति पहुंचेंगे, एवं वे स्वर्गीय बिसाहू दास महंत उद्यान में श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर अपनी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे तो वही शक्ति के थाना चौक स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर एवं मां महामाई दाई मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे, कांग्रेस नेताओं ने बताया कि 1 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में शक्ति जिले के सभी ब्लॉक के कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियो, ग्रामीण तथा शहरी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, तथा इस पूरे कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, पार्षद सहित विभिन्न निर्वाचित जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे
101 भी जयंती पर तहसील कार्यालय परिसर में होगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
सक्ती-विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 1 अप्रैल को बीडी महंत की जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता राकेश रोशन महंत द्वारा तहसील कार्यालय परिसर में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया है, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे तो वहीं कार्यक्रम से पूर्व सरकारी जिला चिकित्सालय में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी को श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी एवं मरीजो को भी फल एवं बिस्किट का वितरण किया जाएगा, राकेश रोशन महंत ने नागरिकों को इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लेने की अपील की है