जैजैपुर विधायक की गिरफ्तारी पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले कांग्रेस विधायक के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही, कांग्रेस पार्टी को करना चाहिए ऐसे लोगों का निष्कासन


जैजैपुर विधायक की गिरफ्तारी पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले कांग्रेस विधायक के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही, कांग्रेस पार्टी को करना चाहिए ऐसे लोगों का निष्कासन
शक्ति से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल ने जैजैपुर के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के गिरफ्तारी को उचित व सही ठहराते हुए कहा है कि जो भी अपराध में खुले रूप से संलग्न होगा व किसानों के साथ धोखाधड़ी करेगा निश्चित रूप से कानून अपना काम करते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जैजैपुर के कांग्रेसी विधायक अनेक प्रकार के संगीन अपराधों में लिप्त है जिसकी पुष्टी कानून ने किया है। वही दूसरी तरफ जांजगीर-चाम्पा जिले के दो और कांग्रेसी विधायक अपराध व अपराधी को संरक्षण देने में लगे हुए है। एक विधायक अपना जेल प्रतिनिधि बनाता है वह दुसरे दिन ही जेल में दाखिल हो जाता है, वह खुंखार अपराधियों के जन्मदिन पार्टी में शान से जाता है, वहीं विधायक के घर से ही पिस्टल के साथ एक तथाकथित अपराधी जो अपने आप को विधायक प्रतिनिधि बताता है वह विधायक निवास से ही गिरफ्तार किया जाता है। वहीं कांग्रेसी विधायक पत्रकारों को धमकी देते है कि मैं तुम्हे देख लूंगा। ऐसे विधायक जो जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि है यह जनता को शर्मशार करने वाला है। वहीं दूसरी विधायक रेत से तेल निकालने में व्यस्त है जिनका ऑडियो व विडियों जारी हुए है। कांग्रेस के उच्च स्तरीय नेताओं को तत्काल निलंबन व निष्कासन की कार्यवाही करना चाहिए
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि ऐसे तथाकथित विधायक को इस्तीफा देकर नया जनादेश प्राप्त करना चाहिए। वहीं आम जनता को भी चाहिए कि जिन्हांेने अपना बहुमूल्य वोट देकर अपनी सुरक्षा के लिए विधायक बनाया है वह अपराध व अपराधियों को संरक्षण देने में लिप्त है वह इस्तीफा देकर नया जनादेश प्राप्त करें। प्रशासन सूक्ष्म जांच कर इनके खिलाफ विधिसंवत कार्यवाही करें। वहीं भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता मिरी, उपाध्यक्ष गगन जैपुरिया, नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढ़वाल, उपाध्यक्ष मोहन यादव, पूर्व नपाप उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोतीलाल डहरिया, पूर्व नपाप. अध्यक्ष श्रीमती मालती देवी रात्रे, जिला भाजपा उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना देवांगन, उपाध्यक्ष निरंजन कोसले, नवागढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती कांता मनमोहन कश्यप, उपाध्यक्ष घासीराम कश्यप, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश्वर पाटले, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष लखन सिदार, पार्षद अजीत गढ़वाल, पार्षद देवानंद गढ़वाल, हरदेव टण्डन सरपंच विद्यानंद बंजारे, सरपंच पूर्णिमा सुनील भवानी, सरपंच अजुला शिवानंद सहित भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने जैजैपुर के कांग्रेस विधायक सहित जिले के कांग्रेस विधायक के अपराधियों को संरक्षण देने व अपराध में शामिल होने को लेकर कहा है कि उनका असली चेहरा उजागर हो गया है, उन्होने जनादेश का अपमान किया है। जेल में दाखिल जैजैपुर के कांग्रेस विधायक व जिले के अन्य दो कांग्रेस विधायक को पद से इस्तीफा देकर जनता के बीच में जाकर नया जनादेश प्राप्त करना चाहिए, यही लोकतंत्र का व्यवस्था है



