*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले में लापरवाही पर पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों पर भी SP मैडम का चला अनुशासन का डंडा, 22 मई को सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को आबकारी मामलों में लेनदेन की शिकायतों पर कर दिया सस्पेंड, बाराद्वार थाना का किया एसपी अंकिता शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण, डभरा थाने में दर्ज हुआ आबकारी का मामला,SP अंकिता का सख्त निर्देश- अनुशासन हीनता नहीं होंगी बर्दाश्त, कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करे पुलिस

शक्ति जिले में लापरवाही पर पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों पर भी SP मैडम का चला अनुशासन का डंडा, 22 मई को सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को आबकारी मामलों में लेनदेन की शिकायतों पर कर दिया सस्पेंड, बाराद्वार थाना का किया एसपी अंकिता शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण, डभरा थाने में दर्ज हुआ आबकारी का मामला,SP अंकिता का सख्त निर्देश- अनुशासन हीनता नहीं होंगी बर्दाश्त, कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करे पुलिस kshititech
सक्ती जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा
शक्ति जिले में लापरवाही पर पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों पर भी SP मैडम का चला अनुशासन का डंडा, 22 मई को सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को आबकारी मामलों में लेनदेन की शिकायतों पर कर दिया सस्पेंड, बाराद्वार थाना का किया एसपी अंकिता शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण, डभरा थाने में दर्ज हुआ आबकारी का मामला,SP अंकिता का सख्त निर्देश- अनुशासन हीनता नहीं होंगी बर्दाश्त, कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करे पुलिस kshititech
पुलिस थाना बाराद्वार का आकस्मिक निरीक्षण किया जिले की पुलिस मुखिया ने
शक्ति जिले में लापरवाही पर पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों पर भी SP मैडम का चला अनुशासन का डंडा, 22 मई को सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को आबकारी मामलों में लेनदेन की शिकायतों पर कर दिया सस्पेंड, बाराद्वार थाना का किया एसपी अंकिता शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण, डभरा थाने में दर्ज हुआ आबकारी का मामला,SP अंकिता का सख्त निर्देश- अनुशासन हीनता नहीं होंगी बर्दाश्त, कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करे पुलिस kshititech
पुलिस थाना डभरा में हुआ आबकारी का मामला दर्ज

शक्ति जिले में लापरवाही पर पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों पर भी SP मैडम का चला अनुशासन का डंडा, 22 मई को सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को आबकारी मामलों में लेनदेन की शिकायतों पर कर दिया सस्पेंड, बाराद्वार थाना का किया एसपी अंकिता शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण, डभरा थाने में दर्ज हुआ आबकारी का मामला,SP अंकिता का सख्त निर्देश- अनुशासन हीनता नहीं होंगी बर्दाश्त, कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करे पुलिस

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-शक्ति जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा जहां पुलिस के कार्यों में लापरवाही बरतने एवं अनुशासन हीनता पर तत्काल अपने विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों पर भी कार्रवाई से पीछे नहीं हट है रही है, तो वहीं उनकी पदस्थापना के बाद से ही निरंतर उन्होंने शक्ति जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के ऐसे अपने विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ भी प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की है, तथा एसपी अंकिता शर्मा का कहना है कि पुलिस विभाग को जनता की सुरक्षा एवं अपराधों पर नियंत्रण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तथा इन जिम्मेदारियां में यदि हमारे विभाग का कोई भी अधिकारी, कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इसी श्रृंखला मे पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा तीन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है,जिला सक्ती में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा विभागीय अनुशासन एवं कर्तव्य के प्रति कठोरता बरतते हुए तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है,जिसमे सहायक उप निरीक्षक (ASI) हीरा राम सावरा,प्रधान आरक्षक (Head Constable) पुष्पेन्द्र कंवर एवम आरक्षक (Constable) दीपक साहू शामिल है,उपरोक्त तीनों पुलिस कर्मियों पर आबकारी के प्रकरण में पैसों के लेन-देन से संबंधित लिखित आरोप प्राप्त हुए हैं,प्राप्त जानकारी एवं प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता का प्रदर्शन पाए जाने पर, पुलिस अधीक्षक द्वारा इन सभी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है, तथा प्रारंभिक जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।यह कार्रवाई भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के प्रति अपनाई गई “शून्य सहिष्णुता (Zero Tolerance)” के तहत लिया गया है

पुलिस थाना डभरा में हुआ आबकारी का मामला दर्ज

सक्ती-पुलिस थाना डभरा क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही हुई है,जिसमे 02 प्रकरणों में कुल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार हुए है,यह थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही है, पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा* के द्वारा जिले के थाना एवं चौकी क्षेत्र में लगातार प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये जा रहे है निर्देश के पालन में थाना प्रभारी डभरा प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो के द्वारा लगातार अवैद्य शराब के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है इसी क्रम मे आज दिनांक 22.05.2025 को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि एक व्यक्ति अपने कब्जे में बिक्री करने हेतु भारी मात्रा में अवैद्य कच्ची महुआ शराब रख कर परिवहन कर रहा है मुखबीर सुचना के बारे मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं एस.डी.ओ.पी. डभरा श्रीमती अंजली गुप्ता एवं को अवगत कराकर उनसे उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर सूचना तस्दीक हेतु हमारा स्टाफ व गवाहो के साथ आरोपी स्वयं कुमार सारथी पिता रेशम लाल सारथी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम साकिन बसंतपुर थाना डभरा जिला सक्ती* को ग्राम डभरा नहर मंडी के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये एवं मौके पर तलाशी / बरामदगी पंचनामा तैयार कर आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक पीला रंग की थैला में भरी 03 जरिकेन मे 15 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब किमती लगभग 1500 रू. कुल जुमला 1500 रु. को बरामद किया एवं आरोपी भीमाराम धोबी उर्फ गुड्डू बरेठ पिता फिरतू बरेट उम्र 37 वर्ष ग्राम आवास प्लांट डभरा थाना डभरा* के कब्जे से 04 प्लास्टिक के जरिकेन में भारत कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹2000 रुपया आरोपी के द्वारा जप्त शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर शराब को जप्त कर अपराध क्रमांक 163/2025 ,164/20250धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा कमल किशोर महतो सउनि शंकर लाल साहू, प्रधान आरक्षक मिथुन सुल्तान आरक्षक ऐश्वर चंद्र, धनेश्वर दिवाकर, मिरीश साहू , महिला आरक्षक सविता भारद्वाज का योगदान रहा।

सक्ती जिले की IPS पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने किया बाराद्वार पुलिस थाने का आकस्मिक निरीक्षण

सक्ती^ 22 मई को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ( भा.पु.से. ) द्वारा थाना बाराद्वार का आकस्मिक निरीक्षण कर अपराध समीक्षा किया गया,इस आकस्मिक निरीक्षण में निम्न विषयों पर गहन समीक्षा एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया

*01- लंबित अपराध, मर्ग एवं चालान – सभी लंबित प्रकरणों, विशेषकर गंभीर अपराधों एवं लंबित मर्ग की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही, समय-सीमा के भीतर चालान प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया

02- बीट सिस्टम की कार्यप्रणाली – बीट सिस्टम की प्रभावशीलता, बीट पुलिस की नियमित उपस्थिति, जनता से संवाद एवं निगरानी व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया। सुधार हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इस संबंध में प्रभावी बीट व्हॉट्सप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए।

03- कम्युनिटी पुलिसिंग – जनसहभागिता बढ़ाने एवं पुलिस के प्रति जनता के विश्वास को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। स्थानीय प्रतिनिधियों व नागरिकों से संवाद कायम रखने के निर्देश दिए गए*04-* थानों की आंतरिक व्यवस्था – cctns सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए

05- प्रेरणा एवं सम्मान – उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों एवं सिपाहियों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा हेतु सार्वजनिक रूप से सराहा गया तथा उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप इनाम प्रदान किया गया।

06- नवीन कानूनों की जानकारी – हाल ही में अधिसूचित नए विधिक प्रावधानों की जानकारी बैठक में दी गई, जिससे अधिकारीगण अद्यतन रहकर कार्य कर सकें

07- तकनीकी उन्नयन एवं नवीन एप्स का परिचय – पुलिस कार्यप्रणाली में उपयोगी नवीन मोबाइल एप्लिकेशनों (जैसे e sakshya , e summons, NATGRID आदि) के बारे में जानकारी दी गई एवं उनके उपयोग हेतु प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की गई

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी और समस्त स्टाफ को यह स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था बनाए रखने, लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण एवं जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार में कोई कमी न हो,इस दौरान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सक्ति मनीष कुंवर, थाना प्रभारी लखन पटेल एवं थाना बाराद्वार के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रीडर प्रधान आरक्षक शरद जगत, कांस्टेबल अश्विनी राठौर, किशन बरेठ एवं साइबर प्रकोष्ठ से प्रधान आरक्षण प्रेम राठौर उपस्थित थे।

Back to top button