*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

10 जुलाई को श्री आनंदन धाम वृंदावन में सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज के सानिध्य में होगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव, शक्ति,जांजगीर चाम्पा सहित विभिन्न जिलों के भक्तजन पहुंचेंगे श्री धाम वृंदावन, एडवोकेट गिरधर जायसवाल ने दी जानकारी

10 जुलाई को श्री आनंदन धाम वृंदावन में सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज के सानिध्य में होगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव, शक्ति,जांजगीर चाम्पा सहित विभिन्न जिलों के भक्तजन पहुंचेंगे श्री धाम वृंदावन, एडवोकेट गिरधर जायसवाल ने दी जानकारी kshititech
परम पूज्य सदगुरु श्री रितेश्वर जी महाराज श्री धाम वृंदावन
10 जुलाई को श्री आनंदन धाम वृंदावन में सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज के सानिध्य में होगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव, शक्ति,जांजगीर चाम्पा सहित विभिन्न जिलों के भक्तजन पहुंचेंगे श्री धाम वृंदावन, एडवोकेट गिरधर जायसवाल ने दी जानकारी kshititech
श्री आनंदन धाम पीठ वृंदावन में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आमंत्रण आप सभी भक्तों के लिए

10 जुलाई को श्री धाम वृंदावन में संत रितेश्वर जी महाराज के सानिध्य में होगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव, शक्ति,जांजगीर चाम्पा सहित विभिन्न जिलों के भक्तजन पहुंचेंगे श्री धाम वृंदावन, एडवोकेट गिरधर जायसवाल ने दी जानकारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- गुरुब्रह्म गुरूविष्णु, गुरुदेव 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रीधाम वृंदावन में जांजगीर चाम्पा, सकती, रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ से राष्ट्र सन्त रितेश्वर महाराज जी के अनुयायी वृंदावन पहुंच कर गुरूजी से आशीर्वाद लेंगे, इस वर्ष सबसे प्यारा महोत्सव श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्री धाम वृंदावन में होने जा रहा है,जिसकी सूचना ने सबको आनंद विभोर कर दिया है, चहुं ओर आह्लाद है, वृंदावन में बरसों के बाद महोत्सव का आगाज भला कैसे सबको विभोर न करेगा,अतएव जो भी साधक शिष्य सूजन इस दिव्य महा महोत्सव में श्री धाम आने वाले हैं, वे अपने आने की सूचना संख्या इन नंबरों में कर देवें-आ गुरुदासा नन्द जी-93993 73045,आचार्य विजय जी बैंगलोर-93410 71254,
महोत्सव में पहुंच रहे साधकों के द्वारा इसकी तैयारी वृंदावन के आनंदम धाम परिक्रमा मार्ग में किया जा रहा है, उपरोक्त जानकारी शक्ति जिले के धर्म प्रेमी एडवोकेट गिरधर जायसवाल ने दी है

Back to top button