11 जनवरी को छत्तीसगढ़ की 100 बाल प्रतिभाओं का होगा सम्मान, सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने किया है रायपुर में आयोजन, संस्था के अध्यक्ष राजेश पराते ने दी जानकारी

11 जनवरी को छत्तीसगढ़ की 100 बाल प्रतिभाओं का होगा सम्मान, सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने किया है रायपुर में आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रदेश की अग्रणी सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच का वार्षिक समारोह रविवार 11 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे वृन्दावन सभागृह रायपुर में आयोजित किया गया है l इस अवसर पर राजधानी व आसपास की 100 बाल प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे जिन्होंने किसी भी विधा में जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधत्व किया है, उनका सम्मान किया जा रहा है l इस दौरान बाल प्रतिभाओं की प्रस्तुतियां भी होगी l इस अवसर पर राजधानी के प्रबुद्धजन उपस्थित रहकर बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित व मार्गदर्शित करेंगे l वार्षिक समारोह के अंत में नए वर्ष में प्रदेश में वक्ता मंच के सामाजिक – साहित्यिक सरोकारों व सामाजिक समरसता के कार्यों को आगे बढ़ाने कार्य योजना तैयार की जायेगी तथा नई कार्यकारिणी का गठन भी संपन्न होगा l वक्ता मंच द्वारा विगत 3 दशकों से जारी समाज सापेक्ष कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने चिंतन किया जायेगा l प्रदेश भर से संस्था से जुड़े कार्यकर्ता समाज व साहित्य सेवी कार्यों तथा प्रतिभा विकास प्रकल्प के प्रभावी विस्तार हेतु विचार करेंगे l संस्था द्वारा इस अवसर पर प्रदेश के समस्त प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है l



