



गुरु पूर्णिमा पर 3 जुलाई को शक्ति के पंडित भोलाशंकर तिवारी के निवास पर होगा गुरु पूजन का कार्यक्रम,चाम्पा के देवांगन धर्मशाला में राजेंद्र जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोवर की खबर
सक्ति- 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर शक्ति के विद्वान पंडित भोलाशंकर तिवारी के निवास पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, तथा पंडित भोलाशंकर तिवारी के सानिध्य में जहां गुरु चरण पादुका पूजन एवं अन्य कार्यक्रम संपन्न होंगे तो वही आगंतुक शिष्य जनों के लिए दोपहर भंडारा- प्रसाद का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है
चांपा की देवांगन धर्मशाला में राजेंद्र जी महाराज के सानिध्य में होगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव
सक्ति-भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा 03 जुलाई को गुरु पूर्णिमा – व्यास पूजन महोत्सव देवांगन धर्मशाला चांपा में भगवान श्री नारायण के अंश से अवतरित ” व्यासजी महाराज ” के प्राकट्य दिवस – व्यास पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन कोसा, कांसा और कंचन की पुण्य धरा चांपा नगर में किया गया है,जिसमे 03 जुलाई को कार्यक्रम-प्रथम सत्र आगमन : प्रातः 09 बजे तक एवं जलपान आदि,भव्य कलश शोभा यात्रा देवांगन धर्मशाला से समलेश्वरी मंदिर,दीप प्रज्जवलन एवं व्यास पूजन, वन्दना परिचय एवं स्वागत । आयोजन का उद्देश्य, मार्गदर्शन एवं उद्बोधन,दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक : विद्यारंभ, नामकरण, अन्नप्राशन, संस्कार, प्रतिभावान विद्यार्थियों एव मातृशक्ति सम्मान, भागवत प्रवाह, सक्रिय कार्यकर्ता सम्मान, दायित्व घोषणा मुक्त चिंतन एवं सुझाव । दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक गुरूपूजन, दीक्षाग्रहण एवं संकीर्तन, महाआरती । दोपहर 02 से 03 बजे तक महाप्रसाद भोजन,द्वितीय सत्र (सायं 03 बजे से)संगीतमय संकीर्तन : दिव्य सत्संग एवं सार्वजनिक श्री सत्यनारायण कथा,सायं 07 बजे से हसदेव पावन सरिता की महाआरती (गंगा आरती) डोंगाघाट, चांपा महोत्सव में आचार्य राजेन्द्र जी महाराज एवं आचार्य देवकृष्ण जी तथा भागवत प्रवाह के मार्गदर्शको की सानिध्यता प्राप्त होगी,रात्रि 08 बजे से भोजन / महाप्रसाद,भजन, संकीर्तन, मानस गायन होंगा,उपरोक्त कार्यक्रम की आयोजक : गुरुपूर्णिमा, व्यास पूजन महोत्सव, मित्र मंडल, चांपा (छ.ग.) है, तथा कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर–9329617032, 8103668560,9425538458, 8319701944 पर संपर्क किया जा सकता है एवं उपरोक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब चैनल भागवत प्रवाह पर किया जावेगा