



गीता जयंती पर शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में एक समय पर एक लय में हुआ गीता का पाठ, बच्चों सहित शिक्षक /शिक्षिकाओं ने भी कारी सहभागिता
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 23 दिसंबर को पूरे विश्व में गीता जयंती के पावन दिवस पर जहां लोगों ने सुबह 11:00 बजे एक ही लय में एक साथ गीता का पाठ किया,तो वहीं शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी विद्यालय परिवार द्वारा इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी/सदस्यों के साथ ही विद्यालय परिवार के शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी भी मौजूद रहे, कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल एवं व्यवस्थापक मांगेराम अग्रवाल ने जहां गीता जयंती के महत्व एवं गीता जी की जानकारी देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी ने जो उपदेश दिया था वही आज गीता जी में हमको मिलता है, एवं भगवान श्री कृष्ण जी के उपदेश को हम अपने जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़े इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति के वरिष्ठ आचार्य श्री बरेठ के द्वारा स्वरचित गीत प्रस्तुत किया गया, एवं कार्यक्रम के समापन में विद्यालय में प्राचार्य ने आगंतुक सभी का आभार प्रदर्शन किया