23 अगस्त को बिलासपुर में होगा अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का 62 वां विकलांग निशुल्क शल्य शिविर,2 वर्ष से 30 वर्ष तक के लोगों को मिलेगा इस शिविर का लाभ, परिषद की शक्ति शाखा के अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल एवं महामंत्री अमरलाल अग्रवाल ने दी जानकारी, शक्ति जिले में भी अग्रिम पंजीयन के लिए कर सकते हैं संपर्क



23 अगस्त को बिलासपुर में होगा अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का 62 वां विकलांग निशुल्क शल्य शिविर,2 वर्ष से 30 वर्ष तक के लोगों को मिलेगा इस शिविर का लाभ, परिषद की शक्ति शाखा के अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल एवं महामंत्री अमरलाल अग्रवाल ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा आगामी 23 अगस्त को 62 वे विशाल निशुल्क विकलांग शल्य शिविर का आयोजन स्व. श्रीमती मांगीबाई-स्व. उदयलालजी अग्रवाल की पावन स्मृति में डॉ. राधेश्याम-गायत्री देवी अग्रवाल (नालोटिया) परिवार के प्रायोजकत्व में जिला प्रशासन बिलासपुर, समाज कल्याण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर, जिला अस्पताल एवं जिला पुनर्वास केन्द्र, बिलासपुर में सहयोग से 23 अगस्त 2025 दिन- शनिवार को समय प्रात: 9.00 बजे से जिला अस्पताल, पुराना बस स्टैण्ड, बिलासपुर (छ.ग.) प्ले किया जा रहा है, उपरोक्त शिविर में पोलियोग्रस्त, टेढ़े-मेढ़े पैर एवं अन्य प्रकार के पैरों की विकृति को शल्य क्रिया के माध्यम से ठीक किया जावेगा। ऐसे दिव्यांगजन जो घिसटकर चलते हैं, अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते, जिनकी उम्र 2 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है, इस शिविर का लाभ ले सकते हैं
*उपरोक्त शिविर से संबंधित मदनमोहन अग्रवाल मो.: 9425536246, राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’ मो.: 9752282222,पवन नालोटिया मो.: 9229222933,डी.पी. गुप्ता मो.: 9425535202 से संपर्क कर शिविर से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी की जा सकती है, एवं अपना अग्रिम पंजीयन भी करवाए जा सकता है,इस शिविर में आमंत्रित शल्यक्रिया विशेषज्ञ डॉ. के. एस. बाजपेयी, बलौदाबाजार,डॉ. जी.एल. अरोरा, लखनऊ,डॉ. डी.एन. देवांगन, रायपुर,डॉ. हरिकृष्ण अग्रवाल, अकलतरा,डॉ. विनोद पाण्डेय, धमतरी,डॉ. गोपेन्द्र सिंह दीक्षित, बिलासपुर,डॉ. संतोष साहू, रायपुर,डॉ. अजय पंड्या, बिलासपुर,डॉ. रोहित बाजपेयी, बलौदाबाजार एवम जिला चिकित्सालय बिलासपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे, उपरोक्त शिविर को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा देश के विभिन्न राज्यों में संस्था की इकाइयां भी व्यापक रूप से प्रचार प्रचार में जुटी हुई है, तथा प्रमुख रूप से गोविंद राम मिरी राष्ट्रीय मंत्री,डॉ. विनय कुमार पाठक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, श्रीमती सुधा मारदा राष्ट्रीय मंत्री,राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, नित्यानंद अग्रवाल राष्ट्रीय मंत्री,श्रीमती विद्या केडिया राष्ट्रीयउपाध्यक्ष,बी.एल. गोयल राष्ट्रीय मंत्री,पवन नालोटिया कार्यक्रम प्रभारी,राजेश पाण्डेय,सत्येन्द्र अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष (छ.ग.) जुटे हुए हैं,एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के इस विकलांग शल्य शिविर के लिए शक्ति जिले में परिषद की शक्ति शाखा के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल – 9425542842,महामंत्री अमरलाल अग्रवाल होटल गिरिराज रेन बसेरा स्टेशन रोड सक्ती 9301088859 एवम कन्हैया गोयल 9300212412, 7470832593 से संपर्क कर अपना अग्रिम पंजीयन करवाया जा सकता है