*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

भाकपा की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर हुई नुक्कड़ सभा का आयोजन, कामरेड अनिल शर्मा ने स्थापना के संबंध में दी जानकारी, शर्मा ने कहा- मजदूर हितों के लिए सदैव कम्युनिस्ट पार्टी ने किया कार्य

भाकपा की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर हुई नुक्कड़ सभा का आयोजन, कामरेड अनिल शर्मा ने स्थापना के संबंध में दी जानकारी, शर्मा ने कहा- मजदूर हितों के लिए सदैव कम्युनिस्ट पार्टी ने किया कार्य kshititech
शक्ति जिले में आयोजित नुक्कड़ सभा

भाकपा की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर हुई नुक्कड़ सभा का आयोजन, कामरेड अनिल शर्मा ने स्थापना के संबंध में दी जानकारी, शर्मा ने कहा- मजदूर हितों के लिए सदैव कम्युनिस्ट पार्टी ने किया कार्य

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-25 दिसम्बर 1925 को कानपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गठन के 100 साल पूरे होने पर सक्ती जिले के ठठारी शाखा के दर्र्रा भाठा में नुक्कड सभा आयोजित किया गया जिसमें पार्टी के गठन के उद्देश्य लक्ष्यों और पूर्व के नेतृत्व कर्ता साथियों द्वारा भारत के सर्वहारा वर्गों के हितों के लिए किए संघर्षों के बाद प्राप्त उपलिब्धयों की विस्तार से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड अनिल शर्मा ने सिलसिले वार उपस्थित पार्टी सदस्यों और ग्रामीणों को जानकारी दी कामरेड शर्मा ने बताया कि पार्टी के गठन से अब तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का इतिहास देश के मेहनत कश मजदूरों किसानों के हितों की रक्षा के लिए कुरबानियों और उपल्बिधों से भरा हुआ है मालूम हो कि सन 1925 के 26 दिसम्बर को कामरेड हसरत मोहानी एवं अन्य क्रांति कारी साथियों द्वारा पार्टी गठित की गई पार्टी गठन के दिन से लेकर भारत की आजादी तक पार्टी ने देश की जनता के बुनियादी सवालों से लेकर ब्रिट्रिश उपनिवेशवाद के खिलाफ संघर्षरत रही कम्युनिस्ट कार्य कर्त्ता ही थे जिन्होंने अन्य कांतिकारियों के साथ मिलकर कांग्रेस के भीत्तर पूर्ण स्वराज्य का प्रस्ताव रखा जिसे स्वीकार भी किया गया पार्टी ने संघर्ष छेडे ओर किसानों मजदूरों को विद्रोह की राह पर लाया जिसमें हजारों कम्युनिस्ट कार्यकर्त्ता शहीद हुए जेल गए और अमानवीय यातनाएं झेलीं अंग्रेज शासन के विरुद्ध लम्बी अवधि तक जेल में रहने का कीर्तिमान भी कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार के सदस्य कामरेड नक्षत्र मालाकार के नाम दर्ज है इन्हें अंग्रेजों ने 33 वर्षों तक जेल में रखा कामरेड अनिल शर्मा ने कहा कि देश में सत्तारूढ शासक वर्ग अब अपने फासीवादी विचारों व चरित्र के साथ साथ याराना पूंजीवाद ( क्रोनी कैपिटलिज्म ) को बढ़ाने में लगी हुई है जिसे परास्त कराने कम्युनिस्ट पार्टी संघर्षरत है नुक्कड़ सभा में रामधीन चौहान . छोटेलाल साहू . कार्तिक बरेठ . हरचंद पटेल . कन्हैया सिदार . परदेशीन बाई केंवट . और जिला पार्टी के सचिव कामरेड अनिल शर्मा . कामरेड ननकी दाऊ चंद्रा . कामरेड डी महंत आदि अन्य शामिल थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button