शक्ति में नहीं चलने दूंगी अब अवैध कारोबार- शक्ति जिले में सट्टे,जुए, अवैध शराब पर अंकुश लगाना एवं ट्रैफिक नियंत्रण हमारी प्राथमिकता, महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस चलाएगी विशेष अभियान-आईपीएस अंकिता शर्मा,नव पदस्थ एसपी ने कहा पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज करने में आना कानी करने वाले पुलिस अधिकारियों की तत्काल दे हमें सूचना



शक्ति जिले में सट्टे,जुए, अवैध शराब पर अंकुश लगाना एवं ट्रैफिक नियंत्रण हमारी प्राथमिकता, महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस चलाएगी विशेष अभियान-आईपीएस अंकिता शर्मा,नव पदस्थ एसपी ने कहा पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज करने में आना कानी करने वाले पुलिस अधिकारियों की तत्काल दे हमें सूचना
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले के गठन के पश्चात दूसरे पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण करने वाली खैरागढ़- छुई खदान- गंडई जिले से स्थानांतरण होकर शक्ति जिले में आई भारतीय पुलिस सेवा 2018 की अधिकारी अंकिता शर्मा ने अपने पदभार ग्रहण करने के बाद 8 फरवरी को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय शक्ति के सभागार में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कहा कि वे दुर्ग जिले के ग्रामीण इलाके से आई हैं तथा उन्होंने स्वयं अपना परिचय देते हुए बताया कि बस्तर ऑपरेशन सहित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने कार्य किया है, तथा शक्ति जिले में भी सट्टे,जुए,अवैध शराब पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी तथा जिले में ट्रैफिक नियमों का पालन करवाना तथा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में भी वे सभी के सहयोग से कार्य करेंगी
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने खैरागढ़- छुई खदान- गंडई जैसे नए जिले में भी ओएसडी एवं पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ रहते हुए जिले को बेहतर बनाने तथा पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में काम किया है, तथा वे अब शक्ति जिले में भी प्राथमिकता के आधार पर पुलिस विभाग की मंशानुरूप कार्य करेंगी, तथा आम नागरिकों का सहयोग एवं मीडिया का सहयोग भी उन्हें सकारात्मक रूप से मिलता रहे, जिससे वे पुलिस के कार्यों को और बेहतर बनाएंगी, एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप सहित पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से भी उन्हें जागरुक करते हुए समय-समय पर अभियान चलाएंगी एवं शक्ति जिले के सभी थाना क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्होंने अपने-अपने थाना क्षेत्र में थाना आने वाले पीड़ितों की समय पर एफआईआर दर्ज करने एवं उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में भी सहयोग करने की बात कही
वहीं एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि उनके जिले में थाना क्षेत्र में यदि पुलिस के अधिकारी प्रार्थी एवं पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं करते हैं, तो वे तत्काल उन्हें सूचना करें या फोन के माध्यम से बताएं जिससे वे संबंधित थाना प्रभारी पर आवश्यक कार्रवाई करेंगी, वहीं एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि मीडिया की भूमिका अहम होती है एवं पुलिस विभाग के कार्यों में मीडिया अपना योगदान दे तथा समय-समय पर हमें अपराधों की जानकारी दें, जिससे हम और सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन कर सकें
वहीं अंकिता शर्मा ने शहर सहित पूरे जिले में प्रमुख मार्गो में बाधित हो रहे आवागमन की जानकारी पत्रकारों द्वारा दिए जाने पर इसके लिए भी विशेष रूप से जन सहयोग से एक अभियान चलाने की बात कही, एसपी अंकिता शर्मा के पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकार संगठनों ने भी उनसे मिलकर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया तथा शक्ति जिले में उनका अभिनंदन करते हुए उनके कुशल नेतृत्व में पुलिस के कार्य को बेहतर ढंग से होने की बात कही 8 फरवरी को एसपी कार्यालय जेठा में आयोजित पत्रकार वार्ता में एडिशनल एसपी श्रीमती गायत्री सिंह सहित अन्य पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे



