सावधान- शक्ति के कलेक्ट्रेट कार्यालय जाने पर भी अब लग सकता है टोल प्लाजा,01 मार्च से जेठा कलेक्ट्रेट के सामने प्रारंभ हो सकता है टोल नाका, शक्ति के नागरिकों ने करी टोल नाके को जिले वासियों के लिए शुल्क मुक्त करने की मांग, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, सकरेली रेलवे ओवरब्रिज पर हल्के वाहनों का आवागमन हुआ चालू




सावधान- शक्ति के कलेक्ट्रेट कार्यालय जाने पर भी अब लग सकता है टोल प्लाजा,01 मार्च से जेठा कलेक्ट्रेट के सामने प्रारंभ हो सकता है टोल नाका, शक्ति के नागरिकों ने करी टोल नाके को जिले वासियों के लिए शुल्क मुक्त करने की मांग, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- बनारी से मसानिया तक के नेशनल हाईवे मार्ग के लगभग पूर्ण हो जाने पर एवं सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य के भी पूर्ण होने के बाद अब शक्ति जिले वासियों को टोल प्लाजा चुकाना होगा तथा जेठा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जिस तरह से टोल प्लाजा को प्रारंभ करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, उससे ऐसा लगता है कि 1 मार्च से जिले वासियों को शक्ति कलेक्ट्रेट कार्यालय जाने के लिए भी टोल प्लाजा से होकर गुजरना होगा एवं टोल प्लाजा की गाइडलाइन के अनुसार वहां से बिना शुल्क दिए कोई नहीं निकल सकता
जिसे देखते हुए शक्ति की छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय डालमिया ने उपरोक्त टोल प्लाजा में शक्ति जिले वासियों को शुल्क मुक्त रखने एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार का टोल प्लाजा नहीं लेने का आग्रह किया है,तथा चैंबर ने इस बात को लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा है वहीं जहां पर टोल प्लाजा लगाया जा रहा है उसके ठीक सामने ही जेठ पैसेंजर हाल्ट रेलवे स्टेशन है जहां की प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में रेल यात्री सुबह से देर रात तक स्टेशनों से आना-जाना करते हैं एवं जेठा रेलवे स्टेशन से काफी संख्या में थ्री व्हीलर ऑटो वहां से लोगों को गांव तक पहुंचाते हैं एवं टोल प्लाजा यदि प्रारंभ हो गया तो इन थ्री व्हीलर ऑटो चालकों को भी आर्थिक नुकसान झेलना होगा अब देखना है की शक्ति जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना इस दिशा में क्या हाल निकालती है
वही जेठा के कलेक्ट्रेट कार्यालय के ऊपर शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय भी स्थापित है, जहां लगभग 1000 की संख्या में विद्यार्थी पढ़ते हैं, एवं उन विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए प्रतिदिन काफी संख्या में शिक्षक प्रदेश के अन्य जिलों से भी आते हैं, तथा टोल प्लाजा यदि चालू होता है तो चार पहिया वाहनों पर आने वाले शिक्षकों,विद्यार्थियों को भी टोल चुकाना होगा इस बात को लेकर भी सवालिया निशान लग गया है ,एवं जेठा टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी पर सकरेली रेलवे ओवरब्रिज जो की शक्ति जिले की IAS कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के अथक प्रयासों से 14 माह में ही पूर्ण हो गया है एवं दो-तीन दिन पूर्व ही इस रेलवे ओवरब्रिज पर छोटे वाहनों का यातायात प्रारंभ कर दिया गया है एवं कुछ दिनों पश्चात इस पर भारी वाहन भी चल सकेंगे