

लोक शिक्षण संचालानलय छत्तीसगढ़ ने शालाओं के संचालन हेतु जारी किए दिशा निर्देश, वर्तमान भीषण गर्मी को देखते हुए जारी किए गए हैं आदेश, दफ्तरों का समय रहेगा यथावत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ नवा रायपुर ने दिनाक 03/04/24 को पत्र जारी कर समस्त संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग कार्यालय छ०ग०,समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ को शालाओ के संचालन के समय के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं
लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी आदेश में वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के सभी शासकीय/अशासकीय स्कूली, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में निम्नानुसार परिर्वतन किया गया है,शाला संचालन का समय-एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक/ पूर्व माध्यमिक शालाएं/हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएँ सोमवार से शनिवार तक प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक,ऐसी शालाएँ जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है, वहां प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाएँ 07:00 बजे से 11:00 बजे तक हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएँ 11:00 बजे से 03:00 बजे तक होंगा,यह आदेश दिनांक 04/04/2024 से दिनांक 30/04/2024 तक प्रभावशील होगा,शिक्षा विभाग के कार्यालयो का समय यथावत रहेगा, तथा उपरोक्त आदेश का परिपालन करने लोक शिक्षण संचालनालयसचिव, छ०ग० शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नवा रायपुर ने संचालक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद शंकर नगर रायपुर,प्रबंध संचालक, समग्र शिक्षा अभियान राजीव गांधी शिक्षा अभियान रायपुर,सचिव, छ०ग० माध्यमिक शिक्षा मंडल पेंशन बाड़ा रायपुर,महाप्रबंधक छ०ग० पाठ्यपुस्तक निगम पेंशन बाड़ा रायपुर, संचालक, छ०ग० राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर,सचिव, राज्य शिक्षा आयोग छ०ग०,सचिव, भारत स्काउट गाईड रायपुर,संचालक, एन० सी०सी० डुंगाजी कालोनी रायपुर,सचिव, राज्य ओपन स्कूल रायपुर को भेजी गई है*