शक्ति जिले में भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा का हुआ नवीन गठन, प्रथम जिला अध्यक्ष बनाए गए सुरेश कृपलानी, सचिव की जिम्मेदारी देखेंगे सुनील दरयानी, प्रदेश अध्यक्ष विकास रूपरेला ने करी नियुक्ति, सुरेश ने कहा- जिले में समाज के संगठन को करेंगे मजबूत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- भारतीय सिंधु सभा युवा विंग छत्तीसगढ़ प्रदेश ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने नए अध्यक्ष एवं सचिव की नियुक्ति की है, उपरोक्त नियुक्ति युवा विंग सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष विकास रूपरेला एवं महासचिव महेश आहूजा द्वारा की गई है, जिसमें नवगठित शक्ति जिले के प्रथम अध्यक्ष के पद पर शहर के युवा समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कृपलानी (सुनील ट्रेडर्स) शक्ति को बनाया गया है, तो वहीं सचिव पद की जिम्मेदारी शहर के युवा समाजसेवी सुनील दरयानी (बालाजी फूड्स) शक्ति को दी गई है
एवं इसके अलावा जांजगीर चांपा जिले के अध्यक्ष पद पर रामकुमार कृपलानी सचिव पद पर अज्जू विरानी जिम्मेदारी दी गई है,शक्ति जिले के प्रथम अध्यक्ष बनाए जाने पर सुरेश कृपलानी को पूज्य सिंधी पंचायत सहित समाज के युवाओं ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा है की शक्ति जिले में समाज का युवा संगठन उनके नेतृत्व में संगठित होकर मजबूत बनेगा तथा शक्ति जिले के विभिन्न स्थानों पर इकाइयां गठित कर संगठन की मुख्य धारा से समाज के युवाओं को जोड़ने का काम होगा, वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुरेश कृपलानी ने कहा है कि भारतीय सिंधु सभा युवा विंग छत्तीसगढ़ प्रदेश ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है,वे पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपने पद का निर्वहन करेंगे तथा शक्ति जिले में पूज्य सिंधी पंचायत के सभी वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन एवं उनके सहयोग से युवा इकाई के संगठन को मजबूत बनाएंगे
ज्ञात हो की सुरेश कृपलानी वर्तमान में पूज्य सिंधी पंचायत शक्ति के एक सक्रिय कार्यकर्ता है,तथा वे वर्ष भर विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं,तो वही वे भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ शक्ति जिले के पदाधिकारी भी हैं, एवं एक सफल प्रतिष्ठित व्यवसायी के रूप में क्षेत्र में जाने जाते हैं, तथा पूरे वर्ष भर शहर सहित क्षेत्र के युवा अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए उनके पास आते हैं,तथा सुरेश कृपलानी भी युवाओं तथा जरूरतमंदों के सुख-दुख में आगे बढ़कर अपना सहयोग देते हैं, वही सुनील दरयानी ने भी सचिव की जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश इकाई का धन्यवाद ज्ञापित किया है, एवं सुनील दरयानी पूज्य सिंधी पंचायत शक्ति के वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री राजकुमार दरयानी के जस्ट सुपुत्र हैं