नाहरीवाल परिवार का आमंत्रण- खरसिया में 5 सितंबर से 11 सितंबर तक नाहरीवाल परिवार द्वारा होगी पितृ मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, आयोजक परिवार की डॉ. अनीता डॉ.मोहनलाल अग्रवाल ने करी धर्म प्रेमियों से कथा श्रवण की अपील, परम पूज्य श्यामसुंदर पाराशर जी महाराज कराएंगे कथा का रसपान




खरसिया में 5 सितंबर से 11 सितंबर तक नाहरीवाल परिवार द्वारा होगी पितृ मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, आयोजक परिवार के डॉ. अनीता मोहनलाल अग्रवाल ने करी धर्म प्रेमियों से कथा श्रवण की अपील
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- खरसिया, रायपुर के प्रतिष्ठित नाहरीवाल परिवार द्वारा आगामी 5 सितंबर से 11 सितंबर तक अजीत सिंह नगर खरसिया में पितृ मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन किया जा रहा है, तथा उपरोक्त कार्यक्रम में व्यास पीठ पर परम पूज्य श्यामसुंदर पाराशर जी महाराज अपनी अमृतमय वाणी से कथा का रसपान कराएंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रतिष्ठित नाहरिवाल परिवार के सदस्य डॉक्टर अनीता मोहनलाल अग्रवाल रायपुर ने बताया कि 5 सितंबर को सुबह 10:00 बजे श्री राम जानकी मंदिर जानकी धर्मशाला रोड से भव्य कलश, शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं 5 सितंबर को प्रथम दिवस श्री भागवत महात्म्य, 6 सितंबर को भीष्म स्तुति, परीक्षित जन्म, 7 सितंबर को सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, 8 सितंबर को राम कथा, नंदोत्सव, 9 सितंबर को माखन चोरी लीला, गोवर्धन पूजा, 10 सितंबर को महारास एवं रुक्मणी विवाह,11 सितंबर को सुदामा चरित्र, भागवत सार एवं 12 सितंबर को हवन कार्यक्रम होगा
आयोजक परिवार की सदस्य डॉक्टर अनीता मोहनलाल अग्रवाल रायपुर ने बताया कि 7 अक्टूबर 2024 को श्री कन्या भवन खरसिया में सार्वजनिक भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, 5 सितंबर से प्रारंभ होने वाली नाहरीवाल परिवार खरसिया रायपुर के इस पितृ मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के कार्यक्रम में रामदयाल शंकरलाल खरसिया, फूलचंद किशोरी लाल खरसिया, मंशाराम गोपीराम खरसिया, ताराचंद नंदकिशोर खरसिया, अयोध्या प्रसाद राधाकिशन खरसिया,चेतराम सुरेश कुमार खरसिया एवम उदेराम मोहनलाल रायपुर सहित पूरे परिवार जन जुटे हुए हैं, एवं कथा समय प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 7:00 तक होगा, आयोजक नाहरीवाल परिवार के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमियों से सह परिवार इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा श्रवण कर पुण्य का भागी बने का आग्रह किया है, तथा इस कथा कार्यक्रम के लिए भव्य रूप से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है एवं परिवार के सभी सदस्य कार्यक्रम की तैयारीयो में जोर-जोर से जुटे हुए हैं, आयोजक परिवार की सदस्य डॉक्टर अनीता अग्रवाल वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की अग्र अलंकरण की प्रांतीय संयोजिका एवं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय चैयरमेन सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक पदों में सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन कर रही हैं, एवं डॉ मोहनलाल अग्रवाल भी छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की उच्च शिक्षा ऋण समिति के संयोजक हैं
श्री हनुमंते नमः एक परिचय पं. श्यामसुन्दर “पाराशर जी”
पूज्य पं. श्री श्याम सुन्दर पाराशर जी का जन्म एक उत्तम ब्राहम्ण कुल में हुआ । आपके पितामह सनाढ्य कुल भूषण पं. श्री जीवनलाल जी पाराशर एक ज्योतिष के महान विद्वान थे। श्री शास्त्री जी के माता-पिता श्री पं. भगवानलाल जी पाराशर एवं माता श्रीमती विमला देवी जी अत्यंत धार्मिक, गृहस्थ, समाजसेवी है। माता-पिता ने जब बालक श्याम सुन्दर को बाल्यावस्था से ही भगवत कथा श्रवण तथा भगवत सेवा की रुचि से परिपूर्ण देखा। तो इस बालक को वृन्दावन के मूर्धन्य वेदमूर्ति पं. श्री राजवंशी जी द्विवेदी जी महाराज के चरणों में समर्पित कर दिया, जहाँ इस बालक के सम्पूर्ण वैदिक संस्कार करके श्री गुरुदेव ने इन्हें धर्मसम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महराज के द्वारा प्रतिष्ठापित श्री धर्मसंघसंस्कृत विद्यालय वृन्दावन में प्रवेश दिया। इस विद्यालय में 7 वर्ष रहकर व्याकरणादि शास्त्रों का अध्ययन करके शास्त्री परीक्षा उत्तीर्ण की तथा “श्यामसुन्दर शास्त्री” नाम से विभूषित हुए।

