नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष नारायण कुर्रे एवं सांसद प्रतिनिधि अमित कलानोरिया ने करी सांसद कमलेश जांगड़े से मुलाकात


नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष नारायण कुर्रे एवं सांसद प्रतिनिधि अमित कलानोरिया ने करी सांसद कमलेश जांगड़े से मुलाकात
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष नारायण कुर्रे एवं नगर पंचायत में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए गए अमित कलानोरिया ने 26 अगस्त को जांजगीर चांपा लोकसभा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े से उनके निवास ग्राम मसनिया में मुलाकात की, इस दौरान सांसद प्रतिनिधि बनाए गए अमित कलानोरिया ने सांसद जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है, हम सभी मिलजुल कर नगर पंचायत क्षेत्र में सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वन की दिशा में काम करेंगे, इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने भी सांसद जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें नगर पंचायत क्षेत्र में आने का निमंत्रण दिया साथ ही कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन में नगर पंचायत क्षेत्र में राज्य शासन की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वन हो रहा है, एवं आने वाले दिनों में राज्य एवं केंद्र सरकार की समुचित योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके, इस दिशा में सभी जनप्रतिनिधि पूरी सजगता एवं तत्परता के साथ कार्य करेंगे, साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने विकास कार्यों को लेकर भी सांसद जी से चर्चा की, इस दौरान सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने भी कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिष्णु देव जी की सुशासन वाली सरकार ने अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए जनकल्याण की योजनाएं चलाई हैं तथा केंद्र कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार आज विकास के कामों को नई दिशा दे रही है