
नगर पंचायत अड़भार के कर्मचारी 29 जुलाई को जाएंगे एक दिवसीय हड़ताल पर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौपा गया ज्ञापन, नगर पंचायत का कार्य हो सकता है प्रभावित
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-नगर पंचायत अड़भार के कर्मचारियों ने आगामी 29 जुलाई को अपनी एक दिवसीय हड़ताल किए जाने की सूचना 24 जुलाई को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अड़भार को सौंप दी है,नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सीएमओ को प्रेषित ज्ञापन में कहा है कि अधिकारी/कर्मचारी कल्याण संघ छ.ग. के पत्र क्रमांक 193 दिनांक 07.07.2024 के संदर्भ में उपरोक्त निवेदन है कि हम सभी कर्मचारी गण नव नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी कल्याण संघ छ.ग.के निर्देशानुसार विगत दिनांक- 18 जुलाई एवं 19 जुलाई 2024 को दो दिवसीय कालीपट्टी बंद एवं दिनांक-22 जुलाई 2024 को कलम बंद हड़ताल को शांतिपूर्वक पूर्ण कर चुके है, एवं दिनांक 29.07.2024 को एक दिवसीय हड़ताल जाने का संघ से निर्देश प्राप्त हुआ है। जिनमें समस्त निकाय के कर्मचारीगण शामिल होंगे। जिसकी सूचना आपके समक्ष दिनांक 08.07.2024 को दिया जा चुका है।अतः आपसे निवेदन है कि दिनांक 29.07.2024 को संघ के निर्देशानुसार हडताल में जाने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।,एवम उक्ताशय की प्रतिलिपि -सचिव, छ.ग. शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर (छ.ग.), संचालक, संथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, इन्द्रावती भवन नया रायपुर (अटल नगर छ.ग.),कलेक्टर जिला सक्ती (छ.ग.),सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास बिलासपुर (छ.ग.)एवम आध्यक्ष, नगर पंचायत अड़भार को प्रेषित की गई है, ज्ञात हो की नगरीय निकाय के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर निरंतर आंदोलन कर रहे हैं, किंतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निकाय कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों के हितों में वायदे के बावजूद कोई अमल नहीं किया जा रहा है, जिसे लेकर कर्मचारी आक्रोशित हैं