श्रीमती टुकेश्वरी मनोज पटेल को मिली सामाजिक जिम्मेदारी- अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय इकाई में संगठन सचिव पद पर हुई नियुक्त, डॉक्टर नीता देवेंद्र नायक रायपुर को भी बनाया गया संगठन सचिव, 21 मार्च को भंवरपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हुई नई सांगठनिक नियुक्तियां




श्रीमती टुकेश्वरी मनोज पटेल को मिली सामाजिक जिम्मेदारी- अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय इकाई में संगठन सचिव पद पर हुई नियुक्त, डॉक्टर नीता देवेंद्र नायक रायपुर को भी बनाया गया संगठन सचिव, 21 मार्च को भंवरपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हुई नई सांगठनिक नियुक्तियां
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 21 मार्च 2025 को अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय इकाई रायगढ़ के तत्वाधान में मंडी प्रांगण भंवरपुर बसना क्षेत्र में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल के द्वारा डभरा विकासखंड के ग्राम-रेड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती टुकेश्वरी मनोज पटेल को केंद्रीय संगठन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है, इसके साथ ही डॉक्टर श्रीमती नीता देवेंद्र नायक रायपुर को भी संगठन सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है, श्रीमती टूकेश्वरी मनोज पटेल को केंद्रीय संगठन सचिव बनाए जाने पर क्षेत्र वासियों ने तथा समाज बंधुओ ने उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं दी है, वहीं श्रीमती टुकेश्वरी पटेल ने भी अपनी इस नियुक्ति पर कहा है कि अखिल भारतीय अघरिया समाज के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में वे प्रयास करेंगी तथा सभी समाज बंधुओ के सहयोग से प्रत्येक ग्रामीण स्तर पर संगठन मजबूती के साथ काम करें एवं समाज हित में काम हो तथा संगठन द्वारा सेवा के काम, रचनात्मक काम,जनहित के काम किया जा सके इस दिशा में कार्य योजना बनाई जाएगी, 21 मार्च को भंवरपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न स्थानों से समाज बंधु काफी संख्या में शामिल हुए