*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

सांसद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र ने दिखाई हरी झंडी- शक्ति से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए श्रद्धालु भक्तजन, विष्णु देव सरकार की योजना के तहत हो रहा भ्रमण कार्यक्रम, आकस्मिक मृत्यु के प्रकरण किए गए स्वीकृत, नगर सैनिक भर्ती के परीक्षा परिणाम घोषित

सांसद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र ने दिखाई हरी झंडी- शक्ति से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए श्रद्धालु भक्तजन, विष्णु देव सरकार की योजना के तहत हो रहा भ्रमण कार्यक्रम, आकस्मिक मृत्यु के प्रकरण किए गए स्वीकृत, नगर सैनिक भर्ती के परीक्षा परिणाम घोषित kshititech
सक्ती के अग्रसेन चौक में अयोध्या धाम जाने वाले यात्रियों को रवाना करते जनप्रतिनिधि

सांसद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र ने दिखाई हरी झंडी- शक्ति से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए श्रद्धालु भक्तजन, विष्णु देव सरकार की योजना के तहत हो रहा भ्रमण कार्यक्रम, आकस्मिक मृत्यु के प्रकरण किए गए स्वीकृत, नगर सैनिक भर्ती के परीक्षा परिणाम घोषित

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहल पर प्रारंभ की गई “श्री रामलला दर्शन (अयोध्याधाम) योजना” के अंतर्गत प्रदेश के श्रद्धालुओं को नि:शुल्क अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के दर्शन का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत विशेष ट्रेन द्वारा प्रत्येक जिले से चयनित श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा कराई जा रही है। इसी क्रम में आज सक्ती जिले से 37 श्रद्धालुओं के दल को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। श्रद्धालुओं ने इस विशेष अवसर के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस योजना से उनका प्रभु श्री राम के दर्शन का आजीवन सपना साकार हो रहा है। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधिगण,अधिकारी-कर्मचारी एवं श्रीराम के दर्शन के लिए जाने वाले सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे

आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

 सक्ती-राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड-6 क्रमांक 4 परिशिष्ट “एक” प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति के लिए शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान के लिए निर्धारित मापदंडों तथा दरों के तहत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सक्ती जिले के तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम किरारी निवासी मृतक स्व.लीलाधर सिदार को दर्रा तालाब के पानी में डूबने के कारण मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक के पत्नि श्रीमती लकेश्वरी, पति स्व. श्री लीलाधर सिदार को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख रूपये भुगतान किए जाने की स्वीकृति निर्धारित शर्तों के अधीन प्रदान की गई है।

नगर सैनिक भर्ती हेतु चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जारी

सक्ती-वर्ष 2024-25 में महिला एवं पुरुष स्वयंसेवी नगर सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत 1,715 महिला नगर सैनिकों का चयन छात्रावास ड्यूटी हेतु तथा 500 महिला एवं पुरुष नगर सैनिकों का चयन जनरल ड्यूटी हेतु किया गया था। भर्ती परिणाम 08 अगस्त 2025 को जारी किया गया है। उक्त भर्ती परिणाम विभागीय वेबसाइट https://www.cghgcd.gov.in एवं https://firenoc.cg.gov.in पर अपलोड किया गया है। नगर सेना भर्ती परीक्षा परिणाम हेतु अभ्यर्थी इन वेबसाइटों पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

Back to top button