*G L NEWS*छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती
सांसद कमलेश जांगड़े ने अपने 12 नए प्रतिनिधि सदस्यों की करी नियुक्ति, कलेक्टर को भेजा पत्र


सांसद कमलेश जांगड़े ने अपने 12 नए प्रतिनिधि सदस्यों की करी नियुक्ति, कलेक्टर को भेजा पत्र
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने 30 अगस्त 2025 को जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर को एक पत्र प्रेषित किया है, जिसमें सांसद श्रीमती जांगड़े ने जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति दिशा में बतौर अध्यक्ष के नाते अपने 9 नए सदस्यों को नामांकित करने की जानकारी दी है, जिसमें प्रमुख रूप से रमेश कश्यप सरपंच रोगदा जांजगीर, विद्यानंद बंजारे सरपंच सेंदरी जांजगीर,दिलीप कुमार मरावी सरपंच पकरिया झूलन अकलतरा, मालती राठौर सरपंच धनेली जांजगीर,तेरस महिलांगे सरपंच बोरसी पामगढ़, राजेश पालीवाल नैला,अहिल कुमार डहरिया अमरताल,लखन कंवर बैजलपुर बलौदा, श्रीमती संतोषी सिंह जांजगीर को नियुक्त किया गया है